एंटी नारकोटिक सेल 593 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ चुरा पोस्त डोडा पोस्त सहित एक तस्कर दबोचा।

0

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | नशा मुक्त भारत पखवाडा अर्न्तगत नशे के खिलाफ विशेष अभियान की शुरुआत की गई है जिस अभियान के तहत जहाँ जिला पुलिस आमजन को नशे के दुष्प्रभाव एवं बचाव बारे जागरुक कर रही हैं वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ० अंशु सिंगला आईपीएस के कुशल निर्देशन में जिला पुलिस की विभिन्न क्राइम यूनिट लगातार मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ा प्रहार कर रही है और नशा तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल कर रही है इसी कड़ी में नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत पलवल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।  एंटी नारकोटिक सेल हथीन प्रभारी उप निरीक्षक दीपक गुलिया टीम ने अवैध नशा तस्करी पर करारा प्रहार कर गाड़ी ट्रक 593.500 किलोग्राम मादक पदार्थ चुरा पोस्त (डोडा पोस्त) की बड़ी खेप सहित एक तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है,जिसकी मार्किट कीमत करीब 50 लाख रुपए है। डी०एस०पी० मुख्यालय पलवल श्री नरेश कुमार  के अनुसार एंटी नारकोटिक सेल हथीन मे तैनात उप निरीक्षक जमसेद अली के नेतृत्व में गठित टीम नशा गतिविधियों की रोकथाम हेतु मुंडकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना टोल तुमसरा पर मौजूद थी तभी उन्हें मुखबिर खास से सूचना मिली कि गाडी ट्रक मे चालक वा कनडैक्टर चुरा पोस्त (डोडा पोस्त) लेकर पंजाब जाने लग रहे है। सूचना के आधार पर टीम ने हाइवे 19 पुराना टोल तुमसरा पर नाकाबन्दी शुरु कि तो करीब 20-25 मिन्ट बाद उक्त ट्रक  आया जिसको रुकने का ईशारा किया तो चालक ने अपने ट्रक नाकाबन्दी से पहले रोककर अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया, लेकिन पुलिस पार्टी ने बडरुखा थाना लोंगोवाल जिला संगरुर  पंजाब निवासी कंडक्टर गुरशरण को धर दबोचा।

डी०एस०पी० मुख्यालय पलवल ने आगे बतलाया कि मौके पर नोडल अधिकारी श्री कुलदीप सिंह डीएसपी होडल की देखरेख में ट्रक की तलाशी ली गयी जिसमें पुरानी बैट्रीया व 31 कट्टे प्लास्टिक मिले जिन्हें खोलने पर उनमें मादक पदार्थ चुरा पोस्त (डोडा पोस्त) मिला। जिनका वजन कराने पर उनमें 593 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ चुरा पोस्त (डोडा पोस्त) मिली। जिसकी मार्किट कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने बरामदा चुरा पोस्त ( डोडा पोस्त) वा ट्रक माल पुरानी बैट्री सहित कब्जा में लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी गुरशरण उपरोक्त को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आगामी जांच इकाई द्वारा गिरफ्तार आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर जल्द ही अवैध नशा तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ कर अन्य संलिप्त आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *