अंशु सिंगला ने वेलफेयर मीटिंग के माध्यम से सुनी पुलिसकर्मियों की समस्याएं
City24news@हेमलता
पलवल | पुलिस लाइन के कम्युनिटी सेंटर में जिला पुलिस द्वारा वेलफेयर मीटिंग का आयोजन किया गया। वेलफेयर मीटिंग की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक आईपीएस डॉ.अंशु सिंगला ने की। वेलफेयर मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिला के सभी थानों, क्राइम ब्रांच यूनिट, चौकी इत्यादि से आए पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनी। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ममयंक मिश्रा, डीएसपी पलवल दिनेश यादव, डीएसपी मुख्यालय नरेश कुमार, डीएसपी नरेंद्र खटाना, डीएसपी होडल कुलदीप सिंह एवं डीएसपी हथीन सुरेश भड़ाना, वेलफेयर इन्सपेक्टर सुशीला देवी सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक नें पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की समस्याओं, सरकारी आवासों व पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। पुलिस लाइन में आने वाली समस्याओं को सुना। इसके अलावा मीटिंग में पुलिस क्वार्टरों में रह रहे अधिकारियों कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए विचार विमर्श किया। पुलिस लाइन में रह रहे कर्मचारियो के लिए जिम को सुचारू रूप से चलाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने वेलफेयर मीटिंग में उपस्थित संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस अधिकारियों की समस्याओं का शीघ्र निपटान किया जाए और यदि आवश्यक हो तो उच्च अधिकारियों को समस्याओं के समाधान हेतु पत्र व्यवहार किया जाए। पुलिस अधीक्षक अंशु सिंगला ने कहा कि पुलिस थाना एवं चौकियों में पुलिस कर्मियों की जो भी जरूरी जरूरत हैं वह जल्द से जल्द पूरी की जाएगी। उनकी जरुरत पर ध्यान रखा जायेगा क्योंकि थाना एवं चौकियों में तैनात पुलिसकर्मी 24 घंटे ड्यूटी देते हैं। इस दौरान उनकी मूलभूत सेवाओं का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है।