दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर फिर बड़ा हादसा, यात्रियों की सुरक्षा पर उठे सवाल।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | दिल्ली–मुंबई–बड़ोदरा एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। नूंह जिले से गुजर रहे इस एक्सप्रेसवे पर सोमवार देर रात करीब 12 बजे एक यात्री बस के पलटने से 16 यात्री घायल हो गए। हादसा थाना सदर फिरोजपुर झिरका क्षेत्र के अंतर्गत गांव भाकडोजी के पास हुआ, जहां दिल्ली से भीलवाड़ा जा रही बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास से गुजर रहे वाहन चालक मौके पर रुके और मदद की। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और घायलों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
इस दुर्घटना में करीब 16 यात्रियों के घायल होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से दो यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं और उनके फ्रैक्चर होने की बात सामने आई है। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल सभी घायलों की हालत स्थिर है और उनका इलाज जारी है।
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण बस चालक को नींद आना बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि चालक को झपकी आने के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगातार हो रहे सड़क हादसे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। अत्याधुनिक सुविधाओं और बेहतर सड़क संरचना के बावजूद तेज रफ्तार, चालक की लापरवाही और पर्याप्त सुरक्षा उपायों की कमी ऐसे हादसों की बड़ी वजह बन रही है। जरूरत है कि प्रशासन सख्त कदम उठाए, ताकि इस महत्वपूर्ण एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले यात्रियों की जान सुरक्षित रह सके।
