एक और बेटी चढी दहेज़ हत्या की भेट परिजनों ने ससुराल पक्ष लगाया दहेज हत्या का आरोप

0

City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | दहेज हत्या रुकने का नाम ही नहीं ले रही है एक बेटी और चढी दहेज हत्या की भेट गोरतलब है की होडल की स्थानीय श्याम कॉलोनी में रहने वाली एक 26 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता के सुसराल पक्ष लोगों का कहना है कि महिला ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी, वही दूसरी ओर विवाहिता महिला के पिता व परिजनों ने सुसराल पक्ष पर उनकी बेटी की हत्या कर फांसी पर लटकाकर मारने की शिकायत होडल थाना पुलिस को दी है । पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला पलवल के सिविल अस्पताल में भेज दिया है। सोमवार की सुबह बेटी की मौत की सूचना मिलते ही मृतक महिला के परिजन पुलिस थाने पहुंच गए और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। विवाहिता की पहचान 26 वर्षीय गुंजन के रूप में हुई है। 

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यूपी के अलीगढ़ एलमपुरा निवासी चरणसिंह ने पुलिस को दी शिकायत में  बताया कि उसने अपनी बेटी गुंजन की शादी 6 जुलाई 2018 को शहर की श्याम कॉलोनी निवासी रखेंद्र उर्फ देवा के साथ की थी। पीड़ित ने शिकायत में बताया शादी के बाद से ही उनकी बेटी की सास पुष्पा, देवर अंकित व सौरव लगातार उसकी बेटी के साथ मारपीट दहेज की मांग करते रहते थे। ससुराल वालों ने एक सप्ताह पहले उसकी बेटी गुंजन के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया बाद उन्होंने अपनी बेटी को सुसराल में आकर समझा दिया था ।पीड़ित ने बताया रविवार को ससुराल वालों ने उसकी बेटी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और इसे आत्महत्या दिखाने के लिया उसके शव को  फंदे पर लटका दिया था और उसके बाद गुंजन की मौत की सूचना उन्हे फोन पर दी। थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया रविवार को उन्हें सूचना मिली कि महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। उन्होंने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएंगी। पुलिस ने विवाहिता महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *