पेट्रोलियम पाईप लाईन को क्षति पहुंचा कर तेल चोरी करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार।
City24news/निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के दिशा निर्देश में कार्य करते हुए अपराध शाखा-I रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने इंडियन आँयल काँपरेशन की मुद्रा-पानीपत पाईप लाईन के रेवाडी-पानीपत सेक्शन से तेल चोरी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांचकर्ता ने बताया कि इंडियन आँयल काँपरेशन रेवाडी के सहायक प्रबंधक सचेत यादव ने अपनी शिकायत में बताया की वह इंडियन आँयल काँपरेशन रेवाडी के उतरी क्षेत्र पाईप लाईन के सहायक प्रबंधक पद पर कार्यरत है। दिनांक 28 फरवरी 2024 को उनकी मुद्रा-पानीपत पाईप लाईन के रेवाडी-पानीपत सेक्शन पर गस्त करते समय, गार्ड राधेश्याम को गांव भाड़ावास की सीमा मे कच्चा तेल बिखरा हुआ मिला। जिस सुचना पर उसने मौके पर जाकर देखा तो गांव भाड़ावास की सीमा में किसी नाम पता नामालुम व्यक्तियों द्वारा इंडियन आँयल काँपरेशन की रेवाडी-पानीपत सेक्शन पाईप लाईन को क्षति पहुंचा कर तेल चोरी किया गया है। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना रामपुरा में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले में एक आरोपी अवधेश उर्फ दीपू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले अपराध शाखा-I रेवाड़ी पुलिस ने बुधवार को मामले एक और आरोपी यूपी के जिला इटावा के गांव राजपुर निवासी भारत को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।