मोडी में गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने व हवाई फायर करने के आरोप में एक और आरोपी गिरफ्तार
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना। लाठी–डंडों से हमला कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने और हवाई फायर करने के आरोप में पुलिस ने एक और आरोपियों गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान मोहित उर्फ टकला वासी खैराना के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को ऊंची भांडोर से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सदर थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में संलिप्त छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। शिकायतकर्ता ओमप्रकाश वासी मोडी ने थाना सदर कनीना में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह फौज से रिटायर्ड है। जब वह भोजावास से घर गया तो उसकी पत्नी ने बताया कि एक गाडी मे चार पांच लडके व दो मोटरसाईकिल पर चार पांच लडके आए और घर के सामने खड़ी उनकी गाड़ी को लडको ने लाठी डंडो से तोड दिया और घर के पास हवाई फायर कर दहशत फैला दी। शिकायतकर्ता ने दो मालूम तथा 5-6 नामालूम युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी थी।