जलवा पूजन समारोह में मारपीट करने का एक ओर आरोपी गिरफ्तार
– तीन को पहले ही किया जा चुका है काबू
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | तेजधार हथियार से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान तेजपाल उर्फ योगेश वासी तातीजा, जिला झुंझुनू राजस्थान के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनसे चाकू बरामद किया गया था। इस बारे में बागोत निवासी सुनील ने सदर थाना कनीना में बीती 8 जुलाई को शिकायत दी थी। जिसमें कहा गया था कि उसके घर पर जलवा पूजन समारोह का आयोजन किया था। जिसमें उसकी मौसी के लड़के पवन व मंजीत भी आए हुए थे। वे खाना खाने के लिए आगे बढने लगे तो रास्ते में मंजीत, शिवम, चंकित वासीयान बाघोत व योगेश वासी तातीजा धर्मशाला के मोड पर खड़े थे। उन्होंने पवन व मंजीत को रास्ते में रोककर उनसे मारपीट की। जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू की थी।