वार्षिक खेल कैंलेडर जारी, जून से खेल प्रतियोगिताएं शुरू 

0

City24News@ भावना कौशिश
फरीदाबाद। खेल विभाग ने 2024-25 के लिए खेल कैलेंडर जारी किया है। जून से विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं शुरू होंगी, और कुल 24 खेल प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आयोजित होंगे। सीएम कप जुलाई में होगा। खेल नर्सरी के खिलाड़ियों के लिए स्टेट लेवल इंटर नर्सरी टूर्नामेंट भी होगा। गुरुग्राम मैराथन 23 फरवरी को और फरीदाबाद मैराथन 2 मार्च को आयोजित की जाएगी।

 प्रतियोगिता के लिए ये शेड्यूल जारी

जिला स्तरीय खेल महाकुंभ -7 जून से 10 जून तक होगा

* सीनियर स्टेटस्तरीय खेल महाकुंभ – 15 जून से 18 जून तक

जिला स्तरीय आखाड़ा प्रतियोगिता- 23 जून से 26 जून तक

* स्टेट अखाड़ा प्रतियोगिता-28 से 30 जून तक

* जिलास्तरीय इंटर नर्सरी प्रतियोगिता 3 जुलाई से 6 जुलाई तक

राज्यस्तरीय इंटर नर्सरी प्रतियोगिता 9 जुलाई से 12 जुलाई तक

* सीएम कप-16 से 27 जुलाई तक

* जिलास्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता- 2 से 5 अगस्त तक

राज्यस्तरीय एथलेटिक 16 से 19 अगस्त तक – करनाल व पंचकूला में

जिलास्तरीय तैराकी प्रतियोगिता- 23 से 26 अगस्त तक राज्यस्तरीय तैराकी-30 अगस्त से 24 सितंबर तक – अंबाला में

* जिलास्तरीय अर्चरी प्रतियोगिता – 13 से 16 सितंबर तक

* राज्यस्तरीय अर्चरी प्रतियोगिता -27 से 30 तक फरीदाबाद में

* जिलास्तरीय जिमनास्टिक

प्रतियोगिता-4 से 7 अक्टूबर • राज्यस्तरीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता-11 से 14 अक्टूबर तक -अंबाला

* जिलास्तरीय हॉकी प्रतियोगिता- 25 से 28 अक्टूबर तक पंचकुला • मेजर ध्यान चंद स्टेट लेबल कंपटीशन 1 नवंबर को – पंचकुला

* जिलास्तरीय शूटिंग कंपटीशन-8 नवंबर से 11 नवंबर तक –

* रन फॉर फन रिमेमबरिंग मिखा सिंह-20 नवंबर

* स्टेटस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता -22 से 25 नवंबर तक फरीदाबाद

* जिलास्तरीय जूडो और फैसिंग प्रतियोगिता-29 नवंबर से 2 दिसंबर तक

* स्टेट स्तरीय जूडो और फैसिंग प्रतियोगिता-13 से 16 दिसंबर तक अम्बाला, पंचकूला, रोहतक में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *