ऑल इंडिया टेंट वेलफेयर एसोसिएशन की वार्षिक बैठक सम्पन्न

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 84 विष्णु गार्डन में ऑल इंडिया टेंट वेलफेयर एसोसिएशन की एनुअल मीटिंग रखी गई। जिसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के टेंट व्यापारी इकट्ठा हुए। इस मीटिंग में मुख्य अतिथि सरदार करतार सिंह कोचर रहे जो संस्थापक और महासचिव है ऑल इंडिया टेंट वेलफेयर एसोसिएशन। कार्यक्रम के अध्यक्षता विपुल सिंघल ने की जो प्रधान है ऑल इंडिया टेंट वेलफेयर एसोसिएशन।कार्यक्रम के संयोजक ओमबीर नरवत जो प्रधान है हरियाणा टेंट डीलर वेलफेयर एसोसिएशन। इस मीटिंग में टेंट व्यापारियों को कोचर साहब से जीएसटी ,डिलीवरी और ई वे बिल का बारे में पूरी डिटेल से समझाया।इस मीटिंग में टेंट व्यापारियों के लिए जीएसटी से संबंधित समस्याओं के आने पर क्या करें ,कैसे करें सभी बातों के बारे में बताया गया। टेंट के काम में 18 प्रतिशत जीएस टी लगता है इसके संबंध में एक ज्ञापन सभी प्रदेशों के पदाधिकारी अपने अपने राज्य के वित्त मंत्री को देंगे।इस पर भी चर्चा की गई। सरदार करतार सिंह ने msme के रजिस्ट्रेशन के लाभ भी व्यापारियों को गिनवाए। जीएसटी किन व्यापारियों को लेना चाहिए और किन्हें नहीं लेना चाहिए ये भी बताया गया। बाहर से आए लोगों का फूलों के गुलदस्ते देकर सम्मान किया गया। सरदार करतार सिंह का गांव खेड़ी कलां में पहुंचने पर समाजसेवी सतपाल नरवत और कमल सिंह ने स्वागत किया। इस मौके पर टेंट व्यापारी ओमबीर नरवत,दाताराम,विजय सैनी,तिलक बजाज,मुकेश सिंघला,कर्मवीर शर्मा,देवेंद्र चंदेला,नीरज कुमार,जोगेंद्र गुलाटी और बनवारी लाल मौजूद रहे।