कामधेनु गोधाम में आज वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | इस अवसर पर गोधाम में आशीर्वचन हेतु अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त भागवत कथावाचक एवं समर्पण गोशाला गोवर्धन के संस्थापक परम गोभक्त श्रद्धेय आचार्य ठाकुर संजीव कृष्ण, मुख्य अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय संगठन मन्त्री सुरेश जैन, अध्यक्षता केन्द्रीय पॉल्यूशन बोर्ड के सदस्य एवं अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य फोडरेशन के अधयक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल, सान्निध्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरियाणा प्रान्त-संघचालक प्रताप , अतिविशिष्ट अतिथि के रूप मे नेशनल कम्पनी लॉ ट्रिब्यूनल मुंबई बैंच के न्यायिक सदस्य नीलेश शर्मा, गुरुग्राम की नवनिर्वाचित मेयर राजरानी मल्होत्रा, एमिटी विश्वविद्यालय मानेसर के माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) पी.बी. शर्मा, विश्व हिन्दु परिषद् के केन्द्रीय संयुक्त महामन्त्री प्रो. (डॉ.) सुरेन्द्र जैन तथा हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभव उपस्थित रहे ।

सर्वप्रथम हवन से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । हवन का संचालन आदर्श गर्ग तावड़ू ने किया । हवन प्रथा के अनुसार अप्रैल मास में जिन लोगों के जन्मदिवस, शादी की वर्षगांठ एवं पुण्यतिथि थी, उनके नाम से अग्नि देव को आहुति अर्पित की गई तथा समस्त मानव जाति के हित में सुख-शांति के लिए प्रार्थना की गई।

डॉ. गुप्ता ने सभी अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।

दिनेश रघुवंशी ने प्रभावात्मक और काव्यात्मक शैली से मंच का संचालन करते हुए कार्यक्रम को आगे बढाया । संस्थान के संस्थापक डॉ एस.पी. गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागतार्थ परिचय करवाते हुए उनकी गौ-भक्ति का संक्षिप्त वर्णन किया और बताया कि कामधेनु गोधाम में वर्ष 2013 से वैदिक मासिक हवन का अनवरत आयोजन हो रहा है। उन्होंने सभी गौ-भक्तों का लगातार यहाँ आने के लिए धन्यवाद भी किया ।

इसके उपरांत स्वागत कार्यक्रम में सुरेश जैन का स्वागत योगेश मोदी, श्याम सुंदर गुप्ता, पायल गर्ग ने, ठाकुर संजीव कृष्ण का एस.पी.गुप्ता, ऊषा गर्ग ने, डॉ. अशोक अग्रवाल का आदर्श गर्ग, प्रहलाद धारीवाल फतेहपुर, पुरेन्द्र गोयल ने, प्रताप का शशि गुप्ता, सुनील जिंदल, प्रियंक गुप्ता ने, नीलेश शर्मा का प्रियंक गुप्ता, रुचिर गुप्ता, दीपक जैन, वर्तिका अग्रवाल ने, राजरानी मल्होत्रा दिनेश गुप्ता, अधिवक्ता आर.के.मित्तल ने, प्रो. (डॉ.) पी.बी. शर्मा का आचार्य मनीष शर्मा, रुचिर गुप्ता, श्रीमती सीमा सिंघल ने, प्रो. (डॉ.) सुरेन्द्र जैन, केन्द्रीय संयुक्त महामन्त्री, विश्व हिन्दु परिषद् का जगदीश गुप्ता, राजेश किठानिया दिल्ली, राकेश गर्ग ने,

 तुलसी का पौधा, कामधेनु स्मृति चिन्ह एवं संस्थान में पंचगव्य निर्मित घी का गिफ्ट पैक भेंट करके किया ।

प्रो. (डॉ.) पी.बी. शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह संस्थान लोगों को स्वस्थ बनाने के लिए प्रयासरत है । हम सभी को जीवों के कल्याण के लिए आगे रहना होगा । उन्होंने विश्वविद्यालय की चर्चा करते हुए बताया कि उनका विश्वविद्यालय का खान-पान शुद्ध-शाकाहारी है । विश्वविद्यालय में गोशाला है । छात्रों को अति आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ उनमें संस्कृति एवं सभ्यता का सिंचन भी किया जाता है । पानी की प्रत्येक बूँद का सदुपयोग किया जाता है । परिसर का वायु स्तर भी बहुत बढ़िया है । अपने घर पर भी सोलर पैनल लगे हुए हैं । उन्होंने कहा कि वे सिर्फ बच्चों को सिखाते ही नहीं हैं अपितु उसका उदाहरण भी स्वयं कर के दिखाते हैं । विश्वविद्यालय परिसर में औषधीय वनस्पतियाँ भी बहुतायत हैं । इसी कारण से 77 वर्ष की आयु होने के पश्चात् भी वे पूर्णतः स्वस्थ हैं ।

योगेश मोदी ने अपने वक्तव्य में बहन शशि गुप्ता के साथ अपने आत्मीय सम्बन्ध की विस्तार से चर्चा की । उन्होंने बताया कि 2008 के मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को एन.आई.ए टीम भारत ला पाई, यह भारत सरकार की दृढ़-इच्छाशक्ति और संकल्प को प्रदर्शित करता है ।

कैथल के किठाना गाँव, जो कि डॉ. एस.पी.गुप्ता की जन्मस्थली है, से आए पूर्व सरपंच कृष्ण कौशिक एवं अन्य लोगों ने डॉ. एस.पी.गुप्ता को श्री राम की रमणीक प्रतिमा भेंट देकर सम्मानित किया ।

नीलेश शर्मा ने कहा कि हमारे समाज में गाय को माता का दर्जा दिया गया है । इसका एक कारण यह भी है कि हमारी अर्थव्यवस्ता को समृद्ध करने में गोमाता का सबसे बड़ा योगदान है । उन्होंने गुप्ता के गौ माता के प्रति प्रेम की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी को इस कार्य में किसी नी किसी प्रकार से अपना योगदान लगातार करते रहना चाहिए ।

राजरानी मल्होत्रा ने सभी लोगों से कहा कि हमें गोपालन एवं गोरक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए । प्रत्येक घर में गौ ग्रास निकालना चाहिए ।

किठाना के पूर्व सरपंच कृष्ण कौशिक ने कहा कि डॉ. गुप्ता ने इस मुकाम पर पहुँच कर गाँव का नोम रोशन किया है । डॉ. गुप्ता के पैत्रृक गाँव किठाना में जब भी कोई परेशान होता है तो उसकी यथासंभव सेवा और सहायता डॉ. गुप्ता के परिवार द्वारा की जाती है । डॉ. गुप्ता हमारे गाँव के अनमोर रत्न हैं ।

डॉ. एस.पी. गुप्ता ने कहा कि मुझे यहाँ आए 12 वर्ष हो चुके हैं । किठाना वासियों के आने से अत्यन्त हर्ष हो रहा है । किठाना मेरी प्रारंभिक कर्मभूमि रही है । ठाकुर संजीव कृष्ण जी संस्थान की स्थापना के समय से ही संस्थान के संरक्षक रहे हैं । गोसेवा और स्वास्थ्य में संस्थान जो भी विकास कर रहा है उसमें मेरी धर्मपत्नी शशि गुप्ता का योगदान अतुलनीय है ।

शशि क्षेत्रपाल ने अपनी कविता ‘ये मत कहो कि जग में कर सकता क्या अकेला….’ की प्रस्तुति डॉ. गुप्ता को समर्पित की ।

भारत सरकार के पूर्व सचिव एवं हरियाणा पॉल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष राघवेन्द्र राव सेवानिवृत्त आई.ए.एस ने बताया कि वो यहाँ रह कर स्वास्थ्य लाभ ले रहें हैं तथा यहाँ आकर उन्हें बहुत आनन्द एवं शान्ति की प्राप्ति होती है । उन्होंने आवाहन किया कि सभी को स्वास्थ्यलाभ के लिए कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान में कुछ समय के लिए अवश्य आना चाहिए ।

डॉ. अशोक अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज बैसाखी का पवित्र उत्सव है तथा आज ही जलियांवाला बाग जैसा भीषण कांड हुआ था । संस्थान में आने का प्रथम अवसर है । गौ सेवा सबसे उच्चतम सेवा है । इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल ने 51000 रुपये की राशि अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन की ओर से गोसेवा हेतु देने की घोषणा की ।

सुरेश जैन ने कहा कि आज यहाँ पर बहुत से लोगों को एकसाथ देखने का सामञ्जस्य प्राप्त हुआ है । उन्होंने डॉ. गुप्ता के साथ अपने सम्बन्धों की चर्चा की । डॉ. गुप्ता की गोसेवा के प्रति समर्पण देखकर विशेष प्रशंसा की । उन्होंने सभी को गोमाता, वनस्पति, नदियों के प्रति संवेदनशील होने पर बल दिया । सुविधा और प्रलोभन के कारण गोमाता, वनस्पतियों और नदियों का ह्रास हो रहा है । उन्होंने आवाहन किया कि गोमाता की रक्षा हेतु हमें कम से कम एक गाय को गोद लेना चाहिए ।

ठाकुर संजीव कृष्ण ने आशीर्वचन का आरम्भ भजन से किया । उन्होंने बताया कि वेदों,शास्त्रों, उपनिषदों में सबसे अधिक महिमा गोमाता की ही की गई है । गोमाता अतुलनीय हैं जिसकी तुलना किसी से करना संभव नहीं । गोमाता का दूध आत्मा का, मन का तथा विचारों का पोषण करता है । जिस प्रकार हमें जिससे केवल औपचारिकता निभानी होती है उसे हम कार्यालय का पता देते हैं तथा आत्मीय जन को हम अपने घर का पता देतै हैं, ठीक उसी प्रकार मन्दिर भगवान का कार्यालय है तथा गोशाला घर । गोशाला में प्रवेश केवल तभी संभव है जब ईश्वर की कृपा हो । गोमाता के लिए एक पैसै अथवा एक रोटी भी दी जाती है । गोमाता जिस जगह खड़ी हो जाती है वह स्थान पवित्र हो जाता है । उन्होंने एक वाक्य दिया जिसे सभी को आत्मसात करने के लिए कहा – अगर गाय मरी तो बचता कौन, अगर गाय बची तो मरता कौन ।।

जीवन में सफल होना या ना होना परन्तु जीवन में सार्थक होना आवश्यक है । इतने युद्ध और भी भीषण आक्रान्ताओं के आक्रमण के बाद भी भारत सीना तान कर खड़ा है तो उसका एक प्रमुख कारण है यहाँ के लोगों की परमार्थ की भावना और देने की भावना ।

यह भारत की संस्कृति है जहाँ बच्चों से दूध के पैसे नहीं लिए जाते । उन्होंने कहा कि कामधेनु मन्दिर के साथ-साथ यहाँ गोमाता का मन्दिर तथा परिक्रमा स्थल का भी निर्माण होना चाहिए । जो भी गोसेवा करता है उन सभी के पितृ प्रसन्न होते हैं ।

इस अवसर पर गोसेवा करने वालों तथा मन्दिर निर्माण हेतु दान करने वालों का स्वागत किया गया जिनमें प्रमुख रूप से विनीत लोहिया, दीपक जैन, आशा मिश्रा, मदनलाल जिंदल, अञ्जू गुप्ता, सतीश मित्तल रोहतक, राकेश गर्ग कैथल, श्याम सुंदर गुप्ता, राहुल अग्रवाल, दीप अग्रवाल, अरविन्द अग्रवाल, आर.के.अग्रवाल, रमेश गुप्ता, महेन्द्र गोयल, अमीशा बिंदल, तरुण बिंदल, कृष्णा गर्ग, राज गर्ग, स्नेहलता गर्ग, वीणा गुप्ता, एडवोकेट आर.के.मित्तल गुरुग्राम, चन्द्रभान गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, डॉ. पवन धनवाल, दिनेश रघुवंशी, विपिन गुप्ता, महेन्द्र गोयल, हरिओम गोयल, एस.सी. माहेश्वरी, बबिता नागर, तिलकराज मल्होत्रा, ब्रह्म दत्त आदि दानकर्ताओं का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया ।

अन्त में कामधेनु आरोग्य संस्थान की अध्यक्षा शशि गुप्ता ने सभी महानुभावों का कामधेनु प्रांगण में पधारने और मार्गदर्शन देने पर धन्यवाद व्यक्त किया तथा साधुवाद दिया।

इसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान एवं कामधेनु गोधाम का अवलोकन किया तथा गौवंश को सवामणि एवं चारा अर्पित करने के उपरान्त प्रसाद ग्रहण किया ।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त आई.पी.एस यशपाल सिंघल, सेवानिवृत्त आई.पी.एस योगेश मोदी, डॉ. अंजलि जैन, प्रान्त कार्यवाहिका, राष्ट्रीय सेविका समिति, नवरतन अग्रवाल, ईश्वर गुप्ता कैथल, जगदीश गुप्ता कैथल, राजेश किठानिया, दीपक जैन, हरिओम गोयल, नवनीत गोयल आई.आऱ.एस., स्नेह लता गर्ग, सविता उपाध्याय, डॉ. अनुष्का, पायल गुप्ता, डिंपल गुप्ता, नवीन झा (दिल्ली), महावीर भारद्वाज, एस.के. अग्रवाल, अविषी गुप्ता, प्रमोद गर्ग नरवाना, डॉ गौतम देव सूद (गुरुग्राम), दिनेश अग्रवाल, संजय बंसल, तावडू से पवन गुप्ता, आदर्श गर्ग, धर्मवीर गर्ग, राजबीर सरपंच, नरेश तंवर, तेजपाल तंवर सहित क्षेत्रीय गांवों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *