एसडी विद्यालय ककराला में सोमवार को धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव

0

– मेधावी विद्यार्थियों, खिलाडियों व प्रतिभाओं को किया सम्मानित
-नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्रा प्राची-रोनक व शिक्षक जीतू एवं पूर्ण को दिया एक-एक लाख रूपये का उपहार
-5 घंटे चले समारोह में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुती

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में सोमवार को वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्यातिथि सर संघ चालक रामावतार थे वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में कर्नल अश्वनी ठाकुर थे। समारोह की अयक्षता विद्यालय के चेयरमैन जगदेव सिंह यादव ने की। समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती देवी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। तदुपरांत विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्यातिथि रामावतार ने अपने सम्बोंधन में कहा कि वर्तामन परिप्रेक्ष में समाज में तेजी से गिरावट आ रही है। माता-पिता व बेटा-बेटी के विचार दूषित हो रहे हैं। रिश्तों का कत्ल हो रहा है। जो गहन चिंता का विषय है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन, सरकार व आमजन की जिम्मेवारी बनती है कि वे बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करें। विशिष्ठ अतिथि कर्नल अश्वनी ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक एवं संस्कारयुक्त शिक्षा की जरूरत है। विद्यार्थी स्मार्ट फोन का सदुपयोग कम तथा दुरूप्यासेग अधिक करते हैं। जिससे घर-परिवार के सभी लोग आपस में कटे हुए महसूस करते हैं। आपसी संपर्क तथा विचारों के अभाव में उनमें दूरियां बढती चली जाती है।
विद्यालय के चेयरमैन जगदेव सिंह यादव ने कहा कि नयी शिक्षानीति के तहत विद्यार्थियों को स्किल डेवल्पमेंट की ओर अग्रसर किया जा रहा है। जो केंद्र व प्रदेश सरकार की दूरगामी सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन के इस्तेमाल से बचना चाहिए। हालांकि समाज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने कदम रख दिया जिससे आमजन का बचना मुमकिन है। लेकिन विद्यार्थी उसका सदुपयोग करें तो उसके दुष्परिणामों से बहुत हद तक बचा जा सकता है।

नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को दिया लाख-लाख

उन्होंने नीट की परीक्षा में देशभर में पांचवा स्थान प्राप्त करने वाली विद्यालय की छात्रा प्राची व रोनक को एक लाख-एक लाख रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। छात्रा पुनम को मुख्य उपहार प्रदान किया गया। छात्राओं के शिक्षकों जीतू श्रीवास्तव व प्रबंधन समिति के सद्स्य पूर्ण सिंह यादव को एक-एक लाख रूपये प्रदान किए गए। इसी प्रकार एनडीए परीक्षा उर्तीण करने वाली छात्रा इशिका व कशिश को विद्यालय प्रबंधन की ओर से टेब प्रदान किया गया। वितरित किया। क्रीडा भारती में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले केशव को टेब उपहार के रुप में प्रदान किया गया।

स्टैडी टेबल व स्कूल बैग से किया सम्मानित
स्टार ओलम्पियाड में 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा जिया को बाइसाईकिल प्रदान की गई। छात्र कार्तिक, समर, सिध, जिया, अंशिका, अदिति आर्य, अभिनव, रुपेश, जतिन, रोनक को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्टेडी टेबल प्रदान की गई। द्वितीय स्थान पर रहने वाले जतिन, रजत रमन, युग, ईशान्त,चिराग, प्राकी, धीरज को समार्ट वाच प्रदान की गई। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र नक्स,लक्ष्य, दिक्षान्त, अंकित को स्कूल बैग प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में प्रदेश स्तर पर आयोजित गु्रप सोंग में प्रथम रहने वाली छात्रा सोनम एंड पार्टी, गु्रप डांस में विजेता रही छात्रा मुस्कान एंड पार्टी तथा नैशनल खेल प्रतियोगिता में खुशी व अन्य को मुख्य उपहार प्रदान किया गया। एथलेटिक्स में अदिति आर्य ने नोर्थ जोन में 16 आयुवर्ग की 60 मीटर दौड में गोल्ड मैडल जीतने पर सम्मानित किया गया। हिमांशु को 14 आयुवर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता में, चेतन को एथलेटिक्स एयरफोर्स, हर्सिता व सोमबीर सिंह ने मानक इंस्पायर में प्रथम हासिल करने पर पारितोषिक वितरित किया गया।

नशे से दूर रहकर यातायात नियमों का करें पालन

समारोह में पंहुचे कनीना के डीएसपी दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने तथा यातायात नियमों की भलिभांति पालन करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि नशे से आर्थिक तथा शारिरिक नुकसान होता है वहीं यातायात नियमों में बरती गई लापवाही जिंदगी का मौका नहीं देती है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर उप नागरिक अस्पताल प्रभारी डा रेनु वर्मा, डाॅ अंकित शर्मा, सतेंद्र यादव,होम्योपैथिक चिकित्सक डाॅ नेहा व शारदा, एनआईएस कोच जसमेर सिंह, कप्तान ओमपाल सिंह, राजेश शर्मा,ग्राम सरपंच नीलम देवी, कृष्ण सिंह, महेन्द्र सिंह,दलीप सिंह, कंवर सिंह, सुनील कुमार देवयानी, गुलशन कुमार,पवन तंवर,सुरेन्द्र लाल, नरेश कुमार, नरेश यादव, अनिल, राजबीर, रत्न सिंह, राजबीर सिंह, सुमेर गोमला, मांगे राम, धर्मेन्द्र, सहित अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *