पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर नमक में मनाया गया वार्षिक महोत्सव

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर नमक में मनाया गया वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएमसी अध्यक्ष इमरान एवं गेटी प्रधानाचार्य डॉ संजय कुमार रहे । वार्षिक महोत्सव के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य शमीम अहमद ने की।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य शमीम अहमद ने बताया कि वार्षिक महोत्सव एक खास दिन होता है जो विद्यालय का वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जाता है यह विद्यालय के भावुक क्षण होने के साथ-साथ गौरव की बात भी होती है। विद्यालय में छात्र और छात्रों के माता-पिता एवं अभिभावकों को भी बुलाया गया ताकि इस मौके को और यादगार बनाया जा सके। इस मौके पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और स्पोर्ट्स मीट का भी आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि एसएमसी अध्यक्ष इमरान ने छात्र- छात्राओं को पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया एवं 

डॉ संजय कुमार ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों में और अन्य शैक्षिक कार्यक्रमों में इतनी ज्यादा भागीदारी देख कर ऐसा लगता है कि हमारे कदम प्रगति के पथ पर चल पड़े हैं। उन्होंने बच्चों के बोर्ड परीक्षाओं के अच्छे परीक्षा परिणाम की कामना की। छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। छात्राओं ने एकल नृत्य, कविता, पंजाबी गीत, समूह नृत्य ने ऐसा समा बांधा कि सभी दर्शक एवं बच्चे भी झूम पड़े और हौसला अफजाई के लिए बच्चों को ट्रॉफी भी वितरित की गई । प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया । कार्यक्रम में स्टाफ सदस्य सीमा शर्मा, लक्ष्मी,राजबाला,कमल,रवीना,मनजीत,सुंदर सिंह,भूपेन्द्र,पवन,योगेश, हरिओम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed