पीडब्ल्यूडी वर्कर यूनियन की बैठक में तीन पदाधिकारियों की सद्स्यता रद्द करने का ऐलान
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना। हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन शाखा कनीना के सद्स्यों की बैठक शुक्रवार को कनीना के कान्हा पार्क में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता यूनियन के जिला प्रधान सुनील कुमार ने की। मंच का संचालन विजेंद्र शर्मा ने किया। जिला प्रधान ने कनीना शाखा प्रधान प्रमोद शर्मा, सचिव राजेश कलवाड़ी तथा कैशियर सतीश जांगड़ा पर गैर संगठनात्मक तरीके से चंदा एकत्रित कर गोलमाल करने का आरोप लगाया। इन आरोपों के चलते उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया गया था। इस बारे में बीती 5 जनवरी को राहतक में भी बैठक आयोजित की गई थी। यूनियन ने तीनों पदाधिकारियों से पल्ला झाड लिया है। उन्होंने कहा कि इन तीनों सदस्यों की संगठन की प्राथमिक सदस्यता भी रद्द की जाएगी। इस मौके पर सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान कौशल यादव, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह कनीना,सचिन रंगा, नवीन कुमार,राजेंद्र सिंह, सतीश कुमार ,पूरन सिंह, नरेश कुमार उपस्थित थे।