शनिवार को मंदिरों में किया अन्नकुट का प्रसाद वितरित
क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पर्व
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | शनिवार 2 नवम्बर को गोवर्धन पर्व के अवसर पर मंदिरों मे अन्नकुट का प्रसाद तैयार कर भगवान श्रीकृष्ण को भोग लगाकर वितरित किया गया। कई प्रकार के अन्न तथा सब्जियों को मिलाकर तैयार किए गए अन्नकुट से परिवार और समाज की एकता का संदेश मिलता है। क्षेत्र के सबसे बडे बाबा रामेश्वरदास मंदिर बामनवास, सत्यनारायण मंदिर गुढा, ठाकुरजी मंदिर कनीना,विश्वकर्मा मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में अन्नकुट का प्रसाद तैयार कर वितरित किया गया। रामेश्वरदास मंदिर मंदिर ट्रस्ट के प्रधान सुरेश केडिया ने बताया कि प्रसाद में चावल, मूंग, बाजरा, कढी, सब्जि तैयार कर दूर-दाराज से आये श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। उन्होंने बताया की शुक्रवार रात्री के समय से ही श्रधालुओं को जुटना शुरू हो गया था। सत्यनारायण मंदिर गुढा के जोशी शुभकरण शर्मा व ठाकुरजी महाराज मंदिर कनीना के पुजारी कंवर सेन वशिष्ठ ने बताया कि 12 बजे भोग लगाने के बाद अन्नकुट का प्रसाद वितरित किया गया। इस कार्य में ग्रामीणों का सहयोग रहा। इस मौके पर पूनम चंद शर्मा,मा होशियार सिंह, महावीर सिंह नम्बरदार, रामौतार शर्मा, कप्तान सोनी, हजारी लाल, नरेश कुमार, विजय कुमार, शिवचरण,मनीष सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।