श्री राधा कृष्ण गोपाल गौशाला में गोवर्धन पर्व पर अन्नकूट प्रसाद भंडारा आयोजित।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह की श्री राधा कृष्ण गोपाल गौशाला में गोवर्धन पर्व के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति के साथ अन्नकूट प्रसाद का भंडारा आयोजित किया गया। दीपावली के बाद मनाए जाने वाले इस पर्व पर गौशाला परिसर में दिनभर भक्ति रस से सराबोर कार्यक्रम हुए।
गौशाला मंदिर के पुजारी आचार्य अनिल कुमार वृंदावन धाम ने बताया कि परंपरागत रूप से दीपावली के अगले दिन गौशाला में गोवर्धन अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर भक्तजन भगवान श्रीकृष्ण की आराधना कर अन्नकूट का भोग लगाते हैं और मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन करते हुए धर्म और भक्ति का संदेश देते हैं।
गौशाला के संरक्षक के रूप में कार्य देख रहे ढींगरा परिवार ने बताया कि जब देश का बंटवारा हुआ था, तब उनका परिवार पाकिस्तान से पलायन कर नूंह के समीप गांव खेड़ला में आकर बसा था। उनके साथ स्वामी सुखदेव पुरी जी महाराज भी आए थे। उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन से ही नूंह में श्री राधा कृष्ण गोपाल गौशाला की स्थापना की गई थी।
ढींगरा परिवार ने बताया कि इस गौशाला का निर्माण नगरवासियों के सहयोग से कराया गया था, और तभी से हर वर्ष दीपावली पर्व के पश्चात गोवर्धन पर्व के अवसर पर यहां विशाल भंडारा आयोजित किया जाता है। इस परंपरा को ढींगरा परिवार निरंतर निभा रहा है।
किशन लाल ढींगरा ने बताया कि वर्तमान में श्री राधा कृष्ण गोपाल गौशाला की देखरेख का कार्य अशोक ढींगरा का परिवार कर रहा है।
गोवर्धन पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण को अन्नकूट का भोग लगाया, भक्ति संगीत और कीर्तन के कार्यक्रमों में भाग लिया तथा गौशाला में आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।