सत्यनारायण मंदिर गुढा में बुधवार को हुआ अन्नकूट पर्व का आयोजन

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव गुढा स्थित सत्यनारायण मंदिर में बुधवार को गोवर्धन एवं अन्नकूट पर्व का आयोजन किया गया। जिसमें चावल, बाजरा, कढी, सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर के पुजारी शुभकरण शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह से प्रसाद तैयार करने का कार्य शुरू किया गया था। दोपहर के समय पूजा-अर्चना के साथ भोग लगाकर प्रसाद वितरण शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि प्रसाद तैयार करने में पूनमचंद शर्मा, मेघनाथ शर्मा, धर्मपाल दीक्षित, नरेश कुमार, विकास, ढिल्लू, हजारी लाल, सूबेदार अशोक कुमार, का सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि मंदिर में जन्माष्टमी, शरद पूर्णिमा, गोवर्धन पूजा सहित विभिन्न पर्व आयोजित किए जाते है। जिनमें ग्रामीणों का सहयोग रहता है।
कनीना-सत्यनारायण मंदिर गुढा में अन्नकूट का प्रसाद तैयार करते मंदिर का पुजारी एवं अन्य।