प्रचार के अंतिम दिन अंजना सुंदर शर्मा ने लगाई पूरी ताकत

0

City24news/सुमित गोयल
फ़रीदाबाद | फरीदाबाद मेयर के चुनाव को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी अंजना शर्मा ने अपने प्रचार अभियान के अंतिम दिन अपने समर्थको के साथ जनसंपर्क अभियान में अपनी पूरी ताकत लगा दी।अभियान को तेज कर चुनाव प्रचार में जगह-जगह डोर टू डोर संपर्क किया। अंजना शर्मा ने ओल्ड फरीदाबाद, डबुआ कॉलोनी, संत नगर ,सरपंच कॉलोनी,अजरोंदा, सेक्टर 15 मार्केट,कई जगह सभाएं व डोर टू डोर लोगों से संपर्क किया।अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कार्यक्रमों में जहां उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिला वही उन्होंने लोगों की समस्याओं को देखा की जगह-जगह सड़कों पर खड्डे हुए पड़े हैं कई जगह पानी भरा हुआ है वह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जिन गलियों में आज तक प्रशासन ने आकर भी नहीं देखा है लोगों ने उनको अपनी समस्याएं बताई जिनको उन्होंने सुना व समझा और कहा कि जल्द ही समस्याओं का निवारण करेंगी। प्रचार के अंतिम दिन पे उन्होंने कहा। मेरी जनता से अपील है कि हमें पीपल के पत्ते का निशान मिला है फरीदाबाद की जनता अपना कीमती वोट पीपल के पत्ते पर देकर उन्हें विजयी बनाएं। अंजना शर्मा ने कहा मेयर बनने के बाद बुजुर्गों व महिलाओं के लिए ओपन जिम, युवाओं के लिए प्लेग्राउंड व डिजिटल लाइब्रेरी।खुले में कूड़ा डालने पर पाबंदी लगाई जाएगी। और कूड़े को सही जगह डालने की व्यवस्था करवाई जाएगी। बिजली पानी हाउस टैक्स प्रॉपर्टी आईडी इत्यादि जैसे कामों के लिए हर वार्ड में नगर निगम कार्यालय खुलवाये जाएंगे। सभी वार्ड में उनकी समस्या सुनने के लिए वही अधिकारी उपलब्ध कराए जाएंगे। हमने जो वादे किए हैं उस पर हम खरे उतरेंगे। चुनाव के अंतिम दिन में हमने अपने प्रचार प्रसार में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा हम कैलाश मानसरोवर पर्वत पर गए हैं हमारी वहां की मान्यता है हम उनको साक्षी मानकर कहते हैं कि हमने आपसे जो वादे किए हैं हम उनको जरूर पूर्ण करेंगे और जनता की सेवा में अपने जीवन को समर्पण करेंगे। हमारा सब कुछ कैलाश को समर्पण है अब हमने सब कुछ कैलाश व जनता के हाथों में सौप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *