ठंड से अपने पशुओं को बचाएं पशुपालक : उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग ने जारी की एडवाइजरी
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि जिला में शीतलहर से पशुओं के बचाव के लिए पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। शीत लहर में पशुओं का तापमान कम हो जाता है व सांस लेने तकलीफ होने लगती है। इसके अतिरिक्त खांसी व निमोनिया जैसी बीमारियां होने लगती है जिसके कारण पशु खाना पीना छोड़ देते हैं व दूध उत्पादन भी कम हो जाता है। शीत लहर से बचाव करके इन बीमारियों से पशुओं को बचाया जा सकता है। कमजोर व नवजात पशुओं पर शीत लहर का प्रभाव ज्यादा पड़ता है। शीत लहर से बचाव के लिए पशुओं को उचित खुराक, गुड़ व मिनरल मिश्रण अवश्य देना चाहिए।
पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के उप निदेशक डॉ. नरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि धूप निकलने पर ही पशुओं को बाहर निकाले तथा पशुओ पर कंबल इत्यादि डाल कर रखे। यदि पशुओं में ठंड के कोई लक्षण दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सक से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि शीत लहर से बचाव हेतु पशुपालकों को अतिरिक्त सावधानियां बरतनी चाहिए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पशुओं को कृमिनाशक दवाईयां दिलवाई जाए, गुड़ व खनिज मिश्रण नियमित तौर पर देते रहे, पशुओं को नहलाने के लिए गर्म व गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें, पशुओं के बैठने के स्थान को सूखा रखे, पशुओं के टीन शेड को पराली से ढक कर रखे, धूप निकलने पर ही पशुओं को बाहर निकाले, नवजात पशुओं को रात के समय बोरी या तिरपाल से ढक कर रखे, पोल्ट्री फार्म को कृत्रिम रोशनी द्वारा गर्म रखे तथा पशुओं को खुले स्थान पर ना घुमने दें।