अनिल कुमार ने छांयसा थाना क्षेत्र के 10 गांवों को किया नशा मुक्त घोषित

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी मैडिकल कालेज छांयसा एवं गांव के सरपंचों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्र को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से समय-समय पर जागृति अभियान एंव परामर्श कैम्प आयोजित किये गये, जिसके परिणाम स्वरुप थाना छांयसा क्षेत्र के चांदपुर, जवां, अरुआ, नंगला मोठुका, हीरापुर, पहैंडा कलां, गढखेडा, शाहपुर खादर, ईमामुदीनपुर एवं लहंडोला गांव को नशा मुक्त किया गया है। जिस पर पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ द्वारा उक्त सभी गांव को नशा मुक्त घोषित किया गया। इस उपलक्ष्य पर पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ ने उक्त सभी गांव के सरपंचों द्वारा पुलिस विभाग के साथ मिलकर योगदान देने पर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त बल्लबगढ अनिल कुमार ने उपस्थित लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि आज युवा वर्ग गलत संगत में नशे का शिकार हो रहे है। समाज से नशे को पूर्ण रुप से खत्म करने के लिए हम सभी की सामुहिक जिम्मेदारी एंव भागीदारी विशेष महत्व रखती है।

पुलिस उपायुक्त ने आगे कहा कि जिस प्रकार इन गांवो के सरपंचों ने नशे के खिलाफ व्यक्तिगत रुप से रुचि लेकर अपने गांव को नशा मुक्त करने मे आग्रणीय भूमिका निभाई है उनका फरीदाबाद पुलिस तह दिल से धन्यवाद करती है। अंत में पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ द्वारा उपस्थित सरपंचों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *