आक्रोसित पटवारी ने सरकार की कार्यप्रणाली पर लगाए सवालिया निशान
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन ने भिवानी जिले के बवानीखेडा के राजस्व विभाग के पटवारी ललित को सरकार द्वारा सस्पेंड करने के कारण मानसिक रूप में तनाव में आए पटवारी के निधन पर बृहस्पतिवार को एक दिन का वर्क सस्पेंड कर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए। प्रदेश कार्यकारिणी के आव्हान पर महेंद्रगढ पटवार एंव कानूनगो एसोसिएशन के जिला प्रधान सुनील तंवर पटवारी तथा कनीना इकाई के प्रधान शमशेर सिंह पटवारी ने घटना पर दुख जताते हुए दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पटवारी को श्रधासुमन अर्पित किए तथा प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने पटवारी को सस्पेंड करने से पूर्व उस पर लगाए गए आरापों की जांच करवानी चाहिए थी। जांच में आरोप साबित होने पर ऐसी कार्रवाई की जा सकती थी। सरकार एक साधारण शिकायत के आधार पर कर्मचारियों को सस्पेंड करती है जिससे उनके तानाशाही रवैया प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी भी कौने पर कार्यरत कर्मचारी को बिना आरोपों की जांच के निलंबित नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार राजस्व विभाग के कर्मचारियों से समय पर कार्य चाहती है तो नियमति भर्ती की जाए ओर पटवारियों के अतिरिक्त सर्किलों का कार्यभार कम करे। इस मौके पर कार्यालय कानूनगो सुरेंद्र कुमार, उमेद सिंह जाखड़,पटवारी अनूप सुहाग, ज्ञानेंद्र पटवारी, प्रदीप कमार,संजीत,मंजीत, सीमा,मनोज कुमार,अशोक कुमार, महेंद्र सिंह सहित तहसील कार्यालय कर्मचारी हाजिर थे।