16 फ़रवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेंगी आंगनवाड़ी 

0

कार्यक्रम अधिकारी के प्रतिनिधि को दिया हड़ताल का नोटिस 

city24news@रोबिन माथुर
हथीन | आंगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिलवाने, न्यूनतम वेतन 26 हजार तय कराने तथा सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार वर्कर्स व हैल्पर्स को ग्रेचुएटी का भुगतान कराने जैसी मांगों को लेकर ऑल इंडिया फ़ैडरेशन ऑफ़ आंगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स के आह्वान पर जिले की स्कीम वर्कर आगामी 16 फ़रवरी को एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेंगी। जिला प्रधान उर्मिला रावत की अध्यक्षता में आज विभाग के कार्यक्रम अधिकारी के प्रतिनिधि को हड़ताल का नोटिस दिया गया।यूनियन की ज़िला सचिव कृष्णा व गीता भी नोटिस देते समय उपस्थित रहीं। जिला कमेटी के प्रतिनिधियों ने जिले में कार्यरत आंगनवाड़ी वर्कर्स और हैल्पर्स की लंबित समस्याओं का मांगपत्र भी अधिकारी को सौंपा।

यूनियन की जिला प्रधान उर्मिला रावत व सचिव कृष्णा ने बताया कि सरकार आईसीडीएस विभाग को निजी हाथों में सौंपने का षड़यंत्र कर रही है तथा बाल वाटिका खोलने के नाम पर आंगनवाड़ी केंद्रों को उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।अपने चहेते लोगों को एनजीओ के माध्यम से विभाग में एंट्री कराई जा रही है। कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को ग़ैर आईसीडीएस कार्यों में लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएमएमवीवाई के फॉर्म आंगनवाड़ी वर्कर की आईडी से भरवाने के फैसले से कई जगह वर्कर्स व लाभार्थी के बीच विवाद पैदा हो रहे हैं इसलिए इस योजना को वापिस लिया जाए।उन्होंने कहा कि ब्लॉक में आंगनवाड़ी केंद्रों पर हैल्पर्स के पद ख़ाली होने की वजह से राशन बनाने व वितरित करने में कठिनाई  आ रही है। ख़ाना पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाले ईंधन की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि जब तक ईंधन की राशि नहीं दी जाती है तब तक सूखा राशन बाँटने की मंज़ूरी दी जाए। यूनियन नेताओं ने बताया कि विभाग ने अपने वायदे के अनुसार हड़ताल के दौरान टर्मिनेट की गई वर्कर्स व हैल्पर्स सहित सभी कार्यकर्ताओं के वर्ष 2021-22 की हड़ताल की अवधि के रुके हुए मानदेय  तथा बढ़े हुए वर्दी भत्ते का भुगतान भी नहीं किया है।वर्कर्स की कमी के कारण विभाग ने काफी कार्यकर्ताओं को दो केंद्रों का चार्ज दे रखा है लेकिन इसके लिए देय भत्ते का भुगतान पिछले कई साल से नहीं किया जा रहा है। जिले में पिछले एक साल से आंगनवाड़ी केंद्रों के किराए का भुगतान भी नहीं किया गया है।यूनियन नेताओं ने मांग की कि आंगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स का पिछले चार महीने के बकाया मानदेय का भुगतान किया जाए।उन्होंने कहा कि यूनियन के बार बार कहने के बावजूद केंद्रों पर जरुरी स्टेशनरी व फर्नीचर की व्यवस्था भी नहीं कराई गई है।यूनियन नेताओं ने नोटिस के माध्यम से उपरोक्त तमाम मुद्दों को लेकर 16 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हडताल में भाग लेने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *