8 अप्रैल को होगा सिहौल में प्राचीन फुलडोर मेले का आयोजन

0


City24news@ज्योति खंडेलवाल

पलवल | पलवल जिले के गांव सिहौल में 8 अप्रैल को प्राचीन काल से चले आ रहे फुलडोर मेले का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी शिक्षाविद और सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट वीरेंद्र गहलौत ने दी। उन्होंने बताया की यह फुलडोर मेला सैकड़ों वर्षों से आयोजित होता आ रहा है। जो चैत्र मास की अमावस्या को प्रत्येक वर्ष लगता है। इस दिन इस मेले में न केवल सिहौल बल्कि आसपास के दर्जनों गांवों के लोग शामिल होकर मेले का आनंद लेते हैं। मेले में पहले चौफई का आयोजन होता था लेकिन समय के बदलाव के साथ अब मेले में भी बदलाव हो गया अबकी बार मेले में देश प्रदेश में ख्याति प्राप्त रागनी कलाकर नरदेव बेनीवाल और उनकी पार्टी द्वारा महापुरुषों के जीवन पर आधारित चौफई जैसे महाराज सूरजमल, राजा नाहर सिंह की चौफई और देशभक्ति से ओत प्रोत रागनी प्रस्तुत की जाएंगी। बिरेंद्र गहलोत ने बताया की सैकड़ों वर्षों पूर्व यहां बहुत पूजनीय दादा बगीचा वाले महाराज हुए जिनका भव्य मंदिर भी गांव सिहौल में बगीची वाले के नाम पर प्रसिद्ध है जिनकी कृपा पूरी गांव बस्ती पर आज भी रहती है और यह मेला उन्ही के समय से चला आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *