रेवाड़ी के आनंद सिंह फ़िल्म इंस्टीट्यूट पुणे में प्रवेश परीक्षा में मिली बड़ी सफलता

0

City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी | शहर के कोनसीवास रोड़ स्थित न्यू विकास नगर निवासी आनन्द सिंह ने पुणे स्थित फ़िल्म संस्थान एफटीआईआई की लिखित प्रवेश परीक्षा में बड़ी सफलता हासिल की है। वर्तमान में देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जेएनयू के स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड एस्थेटिक्स के छात्र आनन्द ने अप्रैल में एफटीआईआई एसआरएफटीआई द्वारा आयोजित जेईटी परीक्षा दी थी जिसमें उन्होंने तीन बड़ी कैटेगरी फ़िल्म निर्देशन, वेब सीरीज पटकथा लेखन और टीवी निर्देशन के क्षेत्र में यह परीक्षा दी थी जिसमें तीनों ही बड़े प्रारूप में उन्हें संस्थान के अगले चरण के ओरिएंटेशन और साक्षात्कार में चयन किया गया है। संस्थान की तीन बड़ी कैटेगरी की मेरिट लिस्ट सूची में चयन पाने वाले वह एकमात्र अभ्यार्थी बने है वहीं फ़िल्म निर्देशन और पटकथा लेखन जैसे कठिन कोर्स की मेरिट सूची में उन्होंने सारे अखिल भारतीय स्तर पर सामान्य अनारक्षित वर्ग में तीसरा रैंक हासिल किया है। आनन्द इससे पहले 2022 में कोलकाता के सत्यजीत रे फ़िल्म संस्थान की अंतिम मेरिट सूची में चयनित हो चुके है लेकिन उनकी प्राथमिकता हमेशा से पुणे के एफटीआईआई से पढ़ने की ही रही है और वर्तमान में वह जेएनयू के स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एंड एस्थेटिक्स विभाग से सिनेमा और थिएटर का अध्ययन कर रहे है। आनन्द ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय जेएनयू एसएए विभाग के प्रोफेसर और अपने माँ-बाप के समर्थन को दिया। आनन्द ने अपनी शुरुआती पढ़ाई भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान रुड़की और दिल्ली के प्रतिष्ठित श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से की है उसके बाद उन्होंने अर्थशास्त्र और दर्शनशास्त्र से पीजी की उपाधि हासिल की थी। आनन्द ने पिछले वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित जेएनयू एसएए की सीईयूटी पीजी प्रवेश परीक्षा में भी प्रथम स्थान हासिल किया था। वह महान फ़िल्म निर्देशक ऋत्विक घटक को अपना सबसे बड़ा आदर्श मानते रहे है और उनका मानना है कि फ़िल्मों का उद्देश्य मनोरंजन से इतर समाज को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करने के लिए होना चाहिए और इस मामले में उनका सपना आगे जाकर उसी धारा के सिनेमा को आगे बढ़ाने का है जो महान फ़िल्म निर्देशक ऋत्विक घटक बनाया करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *