झिरकलम भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर संगठन की एक कार्यशाला आयोजित की गई
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर धूमन सिंह किरमिच जिला चुनाव अधिकारी नूंह ने संगठन की बारीकियों को बात की गई और आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी का संगठन पर्व मनाया जा रहा है जिसमें सभी जिला पदाधिकारी तय किए जाने हैं उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को पूरे जिले में मंडल स्तर पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी जिसमें जिला के सक्रिय सदस्यों के साथ मिलकर बूथ कमेटिया गठित की जाएगी। वही बूथ कमेटियों से मिलकर ही मंडलों के अध्यक्षों के चुनाव जल्द ही तय किए जाएंगे संगठन में बदलाव जिला स्तर से लेकर के बूथ स्तर तक किया जाएगा उन्होंने कहा कि जिला से लेकर के बूथ स्तर तक सभी चुनाव के अधिकारी तय किए जाएंगे और जिला नूंह में जल्द ही संगठन के चुनाव तय कर लिए जाएंगे इस कार्यशाला की अध्यक्षता नरेंद्र पटेल जिला अध्यक्ष ने की कार्यशाला में उपस्थित रहे मुख्य तौर पर श्रीपाल शर्मा जिला महामंत्री ,भानीराम मंगला पूर्व अध्यक्ष गौ सेवा आयोग,नसीम अहमद पूर्व विधायक व प्रदेश सचिव भारतीय जनता पार्टी, जाहिद हुसैन, जान मोहम्मद अध्यक्ष जिला परिषद नूंह, योगेश तंवर, शिवकुमार आर्य , रमेश मानूवास अध्यक्ष किसान मोर्चा, दलबीर सिंह, उपाध्यक्ष हेमराज शर्मा मंडल अध्यक्ष ,जसवंत गोयल, राजकुमार गर्ग सहित अन्य लोग मौजूद रहे।