एक शाम भक्त और भगवान के नाम

City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ | समस्त भक्तजन परिवार बल्लभगढ़ द्वारा शनिवार 19 अप्रैल 2025 को शाम 6:00 बजे से एक शाम भक्त और भगवान के नाम से श्री श्याम प्रभु का संकीर्तन महोत्सव सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल,भगत सिंह कॉलोनी,बल्लभगढ़ में आयोजित किया जा रहा है समस्त भक्तजन परिवार के मुख्य सदस्य विक्की अनेजा ने बताया की संकीर्तन श्री अजय पुजारी जी निज मंदिर सालासर बाला जी धाम से व श्री श्याम भक्त राहुल शर्मा सन्नी भैया जी श्याम दरबार फरीदाबाद के पावन सान्निध्य में आयोजित किया जाएगा,जिसमें जयपुर से आयुष सोमानी,दिल्ली से भावना स्वरांजली, फरीदाबाद से मनीष श्याम लाडला,सूरज,जयपुर से अभिषेक नामा व बल्लबगढ़ से वेद वशिष्ठ जी मंच संचालक करेंगे आये हुए भक्तों के लिए भव्य दरबार,छप्पन भोग,अखंड ज्योति,आलौकिक श्रृंगार के साथ बाबा का दरबार सजाया जाएगा जिसमें सभी भक्तजन बाबा के दर्शन पाकर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।