एनएसएस शिविर के छठे दिन निकाली गई जागरूकता रैली।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल), फिरोजपुर झिरका में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर के छठे दिन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार गर्ग ने किया, जबकि विद्यालय के प्रधानाचार्य उमर खान ने हरी झंडी दिखाकर रैली को विधिवत रवाना किया।
इस जागरूकता रैली में लगभग 50 एनएसएस स्वयंसेवक विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य बाजारों एवं प्रमुख मार्गों से होते हुए गुजरी। इस दौरान स्वयंसेवकों ने जल संरक्षण, स्वच्छता, नशा मुक्ति तथा जनसंख्या नियंत्रण जैसे ज्वलंत सामाजिक मुद्दों पर आम नागरिकों को जागरूक किया। विद्यार्थियों ने जल है तो कल है, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत और नशा छोड़ो जीवन जोड़ो जैसे प्रभावशाली नारों के माध्यम से लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने सामाजिक सेवा, अनुशासन और नागरिक कर्तव्यों के महत्व पर भी प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य उमर खान ने कहा कि एनएसएस जैसी गतिविधियां विद्यार्थियों में समाज के प्रति जिम्मेदारी, सेवा भावना और सकारात्मक सोच को मजबूत करती हैं। कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार गर्ग ने बताया कि शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों को सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूक कर उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है।
________
