आक्रामक कुत्तों से बन रहा भय का माहौल 

0

कुत्ते पालने का शौक पड़ रहा आम जन पर भारी  
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | क्षेत्र के कई गांव में आक्रामक नस्ल के पाले जा रहे हैं वहीं आवारा एवं विकराल रूप वाले कुत्ते खुलेआम घूम रहे हैं | जिनके काटने का अंदेशा हर समय बना रहता है | कनीना नगर सहित विभिन्न गावों में नागरिकों द्वारा कुत्ते पाले जा रहे हैं | प्रबुद्ध ग्रामीणों ने बताया कि सरकार द्वारा कुत्ते पालने को लेकर लाइसेंस लेना जरूरी किया गया है | कुत्ते के काटने पर लाइसेंस धारक की जवाब देही तय होगी | कुछ समय पूर्व कुत्ताें के हमले में बाघ बकरी चाय के मालिक सहित अन्य व्यक्तियों की मौत हो चुकी है | कुत्ते पाले जाने का शौक जानलेवा साबित हो रहा है | इसके बावजूद शासन- प्रशासन की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाये जा रहे हैं | जिससे कुत्ते काटने की घटनाओं में इजाफा हो रहा है | कुछ नागरिकों द्वारा विदेशी नस्ल के कुत्ते पाले जा रहे हैं जो आते-जाते राहगीरों के लिए खतरे की घंटी बजा रहे हैं | कुत्ते के मालिक उसे कंट्रोल करने के बजाय खुला छोड़ रहे हैं जिससे हादसों की संभावना बढ़ रही है | प्रबुद्ध जनों ने बिना लाइसेंस के विदेशी नस्ल के आक्रामक कुत्ते रखने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है | कुत्ते पालने का शौक रखने वाले व्यक्तियों को लाइसेंस जरूर लेना चाहिए | आमजन की सुरक्षा जरूरी है | इस बारे में थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि कुत्ते पालने का शौक रखने वाले  नागरिकों को कुत्ते का लाइसेंस बनवाना चाहिए | हादसा होने पर मलिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *