एक अपील! शहर वासियों सेसंपादक की ओर से!

समाचार गेट/नरवीर यादव
फरीदाबाद। आज पौने दो लाख बच्चे पेपर देने आ रहे, हजारों बसें फरीदाबाद की सड़कों पर
शहर में आज और कल यानी 26 और 27 जुलाई को (सीईटी) के पेपर होने के कारण कई जिलों से बच्चे फरीदाबाद में पेपर देने आरहे हैं। परीक्षार्थीयों को किसी तरह से असुविधा न हो और जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसलिए सभी शहर वासियों से हिन्दी अखबार “समाचार गेट” द्वारा अपील की जाती है कि अगर ज्यादा जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकले क्योंकि लगभग पौने दो लाख बच्चे पेपर देने आ रहे हैं।और कई हजार बसे शहर में होंगी तो ऐसे में जाम की संभावना बन सकती है । इसलिए कोई भी किसी भी प्रकार की सवारी लेके न निकले अगर ज्यादा जरूरी न हो तो।