राष्ट्रीय राजमार्ग-248ए के फोरलेन के लिए 480.44 करोड़ रुपए की राशि मंजूर: उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा

– नूंह से फिरोजपुर झिरका में राजस्थान सीमा तक बनाया जाएगा फोरलेन।
– खेलो मेवात प्रतियोगिताओं का शुभारंभ होगा गांव झामुवास से 9 अप्रैल को
– सभी पंचायतों व शहरी क्षेत्रों के वार्डों के खिलाड़ी ले सकते हैं भाग।
– साइक्लोथॉन-2.0 आगामी 9 अप्रैल को जिला नूंह में करेगी प्रवेश, होगा भव्य स्वागत।
– साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए पोर्टल https://uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon पर करें पंजीकरण।City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से जिला नूंह से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-248ए को नूंह से फिरोजपुर झिरका में राजस्थान की सीमा तक करीब 49 किलोमीटर लंबाई में फोरलेन बनाने के लिए तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है तथा इसके लिए 480.44 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। इस कार्य के लिए जल्द ही डीपीआर तैयार कर टैंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी तथा वर्ष 2026 तक इस कार्य को पूरा करवाया जाएगा। यह जिला नूंह की बहुत पुरानी मांग थी, जिस पर अब जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
उपायुक्त वीरवार को मासिक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों के सवालों को जवाब देते हुए यह जानकारी दे रहे थे। उन्होंने जानकारी दी कि जिला नूंह में पहली बार खेलों को बढ़ावा देने तथा युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में उपयोग करने के उद्देश्य से खेलो मेवात प्रतियोगिताओं का शुभारंभ आगामी 9 अप्रैल को खंड तावड़ू के गांव झामुवास से किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में पांच तरह के खेल होंगे, जिसमें क्रिकेट, वॉलीबाल, कुश्ती, रस्साकशी व एथलेटिक्स शामिल हैं। इन खेलों में जिला की सभी 384 ग्राम पंचायतों व शहरी क्षेत्रों के सभी 59 वार्डों के खिलाड़ियों व टीमों को मौका दिया जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायतों के माध्यम से आने वाली सभी टीमों का पंजीकरण करवाया जाएगा तथा एथलेक्टिस व व्यक्तिगत खेल के लिए खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से भी पंजीकरण कर सकते हैं। इन खेलों में विजेता टीमों व खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों को आह्वान किया कि वे खेलो मेवात स्पर्धा में सभी ग्राम पंचायतों व शहरी क्षेत्रों के खिलाड़ी बढ़-चढ़कर भाग लें। खेलों का आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे जैसी बुराई से बचाना, सामाजिक सौहार्द को बढ़ाना व मिलकर कार्य करने भावना को विकसित करना है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में आगामी 4 मई को जिला नूंह में पांच सेंटर्स पर नीट यूजी की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। जिला नूंह से 1340 अभ्यार्थियों ने नीट परीक्षा के लिए आवेदन किया है। जिला प्रशासन इन परीक्षाओं को शांतिपूर्ण वातावरण पारदर्शी ढंग से आयोजित सुनिश्चित करेगा। इसके लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है और सभी जरूरी प्रबंध व तैयारियां पूरी की जा रही हैं। एक सवाल पर उपायुक्त ने बताया कि जिला में एटीएम में कैश संबंधी समस्या के समाधान के लिए एलडीएम को निर्देश दिए जा चुके हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है। अब मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही मेडिकल में रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि जिला की अनाजमंडियों में गेहूं फसल की खरीद का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। अब तक 2 हजार 590 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि जिला में पासपोर्ट केंद्र बनाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। डाकखाना फरीदाबाद की ओर से इसके लिए इसके लिए साइट चिन्हित की जा रही है। जल्द ही इसके लिए सकारात्मक नतीजे सामने आएंगे।
*ड्रग फ्री हरियाणा संदेश के साथ साइक्लोथॉन-2.0 जिला नूंह में पहुंचेगी 9 अप्रैल को*
*उपायुक्त ने बताया कि ड्रग फ्री हरियाणा संदेश के साथ एक साइकिल यात्रा-नशा मुक्ति के नाम थीम के साथ सरकार द्वारा आयोजित* साइक्लोथॉन-2.0 आगामी 9 अप्रैल को खंड तावड़ू के गांव जौरासी के रास्ते जिला नूंह में प्रवेश करेगी। इस यात्रा का गांव झामूवास में भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए जिला नूंह के इच्छुक व्यक्ति पोर्टल https://uday.haryana.gov.in/AntiDrug_Cyclothon पर अपना पंजीकरण करवा लें। पंजीकरण के आधार पर ही साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। झामूवास के बाद यह यात्रा नूंह शहर में बस स्टैंड के पास स्थित बाल भवन सामुदायिक केंद्र में पहुंचेगी, जहां पर यात्रियों का पुन: स्वागत किया जाएगा। इसके बाद यह यात्रा होडल रोड स्थित गांव अडबर, रायपुरी, उजीना व बीबीपुर के रास्ते जिला पलवल के गांव भीमसीका के लिए प्रस्थान करेगी।
*पढ़ेगा मेवात-बढ़ेगा मेवात थीम पर प्रवेश उत्सव पर विशेष फोकस*
उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पढ़ेगा मेवात-बढ़ेगा मेवात थीम पर प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के तहत जिला नूंह में सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने व उनमें शिक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने पर विशेष फोकस किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते दिन पुन्हाना में तालीम से तरक्की विषय पर सेमिनार का आयोजन कर पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों व क्षेत्र के मौजिज लोगों से सहयोग का आह्वान किया गया तथा उनके सुझाव भी आमंत्रित किए गए। इसके साथ शिक्षा विभाग को भी प्रवेश उत्सव के तहत तत्परता के साथ कार्य करने व सभी बच्चों को शिक्षा के जोड़ने के संबंध में निर्देश दिए गए। इस तरह के सेमिनार कल 4 अप्रैल को फिरोजपुर झिरका में व 7 अप्रैल को नूंह में तथा 9 अप्रैल को तावड़ू में भी आयोजित कर प्रवेश उत्सव कार्यक्रम को जनअभियान बनाने का आह्वान किया जाएगा।
*स्ट्रीट लाइटें जगमगाई, नूंह शहर में जल्द शुरू होंगे कई अन्य विकास कार्य*
उपायुक्त ने बताया कि नगर परिषद नूंह के माध्यम से नूंह शहर से नल्हड़ मेडिकल कालेज व पलवल टी-प्वाइंट से लघु सचिवालय तक की सभी स्ट्रीट लाइटों को चालू करवा दिया गया है। आगामी दिनों में नप नूंह क्षेत्र में हाईवे-248ए पर भी स्ट्रीट लाइटों को चालू करवाने के साथ इसका सौंदर्यकरण भी करवाया जाएगा। इसके अलावा नूंह शहर में नया नगर परिषद भवन, ऑडिटोरियम कम लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स व जगह-जगह आदर्श शौचालय बनाए जाएंगे। इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है।