डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर नगीना में बनाया जाए अंबेडकर भवन

-नगीना में अंबेडकर भवन बनाया जाए
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | डॉ . भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर कस्बा नगीना में अंबेडकर भवन बनाया जाऐ । अंबेडकर भवन बनाने की मांग एक बार फिर जोर शोर से उठने लगी है। लेकिन मांग पूरी ना होने की वजह से जनता में सरकार के खिलाफ नाराजगी व्याप्त है। कई बार अंबेडकर भवन को बनाने की मांग जनता सरकार व प्रशासन से कर चुकी है।लेकिन उनकी मांग को कोई तवज्जो नहीं मिल पाई है। एक बार फिर अंबेडकर भवन को बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है।
सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष रजत जैन, समाजसेवी नितिन दुबे, लेखराज जाटका, रोहित शर्मा, गिर्राज गजमोती की प्रदेश सरकार से मांग है की कस्बा नगीना में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के नाम पर अंबेडकर भवन का निर्माण करवाया जाए। जिससे कि युवा पीढ़ी को उनके जीवन चरित्र के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना पूर्ण योगदान दे सकें।