ढाना गांव में अमन अहमद का हुआ जोरदार स्वागत
 
                फिरोजपुर झिरका को मजबूत नेतृत्व प्रदान करेंगे : अमन अहमद 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | इनेलो नेता ने ढाना गांव में एक जनसभा को सम्भोदित करते हुए कहा की फिरोजपुर झिरका विकास में बहुत पिछड़ा हुआ हे। पिछले 20 सालो में जो भी यहाँ के रहनुमा हुए हे उन्होंने इस इलाके की बिलकुल कदर नहीं की । उन्होंने सिर्फ अपनी जेबे भरने का काम किया हे । मौजूदा विधायक मनेरगा में ठेकेदारी करके मेवात के आम जन के हक को मार रहा हे । उन्होंने पिछले पांच साल झुंट और लोगो को बरगलाने में बिता दिए ।
उनके बयान से मेवात का भाई चारा खराब हुआ आज भी उन्ही की बदौलत सेकड़ो लोगो जेल में बंद हे ।
इससे पहले अमन अहमद और उनके भाई जिला पार्षद यहूदा अहमद का फूल मालाओ से गांव वालो ने स्वागत किया । गांव वालो ने कहा की वह तन मन धन से अमन अहमद का साथ देंगे और चुनाव के समय भरी मतो से यहाँ से विजयी बनाकर भेजेंगे । इस मोके पर ढाना और आस पास केके हजारो आदमी रैली में पहुंचे । सभी ने एक मत में अमन अहमद का साथ देने का वायदा किया ।

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                        