वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करें- महेश गुप्ता

0

– रेडक्रॉस भवन में एक जागरुकता सेमिनार का आयोजन
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | उपायुक्त एवं जिला रेड क्रॉस सोसायटी नूंह के अध्यक्ष अखिल पिलानी के कुशल मार्गदर्शन में जिला रेड क्रॉस सोसायटी नूंह द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 के तहत रेडक्रॉस भवन में एक जागरुकता सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता जिला रेड क्रॉस सोसायटी नूंह के सचिव महेश गुप्ता ने की। उन्होंने कहा कि जागरूकता किसी भी बड़ी से बड़ी समस्या का स्थायी समाधान है। सड़क पर वाहन चलाते समय यदि प्रत्येक व्यक्ति यातायात नियमों का पालन करे तो सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है।

 रेडक्रॉस के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश सिंह मलिक ने जानकारी दी कि इस सेमिनार में जिले के लगभग 50 गांवों से आए 90 युवाओं ने भाग लिया। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क पर हमेशा जिम्मेदार नागरिक की तरह वाहन चलाएं। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने निर्धारित लेन व गति सीमा का पालन करने, नाबालिगों को वाहन न चलाने देने तथा धुंध के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की भी अपील की, ताकि किसी परिवार का चिराग असमय न बुझे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी सड़क दुर्घटना की स्थिति में पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। समय पर प्राथमिक उपचार देकर घायलों की जान बचाई जा सकती है। इस अवसर पर प्रतिभागियों को जीवन रक्षक तकनीक सीपीआर का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई तथा युवाओं से अपने परिवार और समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की गई। सेमिनार के सफल आयोजन में लिपिक नरेश कुमार, अक्षय कुमार, नितिन कुमार सहित रेड क्रॉस सोसायटी के अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *