हमेशा समर्पित भाव से की पृथला क्षेत्र के लोगों की सेवा: दीपक डागर
फतेहपुर बिल्लौच में हुआ निर्दलीय प्रत्याशी डागर का जोरदार स्वागत
City24news/संजय शर्मा
फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी दीपक डागर ने कहा है कि राजनीति में आने का उनका उद्देश्य केवल लोगों की सेवा करना है और पिछले कई वर्षाे से वह लायक बेटे की तरह पृथला क्षेत्र की सेवा में समर्पित भाव से कार्य कर रहे है। उन्होंने गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं, जिसमें टूटी सडक़ें, स्ट्रीट लाईट, टाईलें लगवाना, सफाई व्यवस्था दुरूस्त करवाना जैसी मौलिक सुविधाएं उन्होंने लोगों को उपलब्ध करवाई। उन्होंने कहा कि आज छत्तीस बिरादरी ही उनकी टिकट है और छत्तीस बिरादरी ही उनकी स्टार प्रचारक और छत्तीस बिरादरी के आर्शीवाद से ही वह इस चुनावी जंग को जीतकर नया कीर्तिमान रचेंगे। डागर बीती रात फतेहपुर बिल्लौच गांव में आयोजित जनसभा में आए लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गांव की मौजिज सरदारी ने जहां उन्हें सम्मान रुपी पगड़ी बांधी वहीं युवाओं ने उन्हें लड्डूओं से तौलते हुए उन्हें भरपूर समर्थन दिया। श्री डागर ने कहा कि जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, उनके हौसले बुलंद होते जा रहे है, जनता उनके साथ जुड़ती जा रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि छत्तीस बिरादरी अपने इस बेटे और भाई को यहां से भारी मतों से जिताकर भेजेगी। इस दौरान उन्होंने लोगों को आमंत्रित करते हुए कहा कि आगामी तीन अक्टूबर को जाजरू गांव में एक विशाल जनसभा की जाएगी, इस जनसभा में आप सभी उन्हें आर्शीवाद देने भारी संख्या में पहुंचे और अपने बेटे का हौंसला बढ़ाने का काम करे। इसके अलावा दीपक डागर ने नरहावली, मौजपुर, नरियाला, सीकरी, महमूदपुर, हीरापुर गांवों में भी सभाएं करके लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।