सड़क पर वाहन चलाते समय जरूर करें सुरक्षा नियमों का पालन 

0

हर नागरिक को होना चाहिए सी पी आर तकनीकी का ज्ञान : धीरेंद्र  खड़गाटा 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसाइटी नूंह धीरेंद्र खड़गटा के कुशल मार्गदर्शन एवं सचिव महेश गुप्ता की देखरेख में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी नूंह ने बुधवार को सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा एवं सी पी आर का ज्ञान-देता है जीवन दान विषयों पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन एम एम टी सी पैंप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रोजका मेव में किया गया। 

इस कार्यशाला में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी नूंह के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश सिंह मलिक ने बताया कि सी पी आर तकनीकी का ज्ञान सभी को हो तो काफी बड़ी समस्या को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि  सुरक्षा एवम सामान्य कर्मियों को वाहन चलाते समय सभी  सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करनी चाहिए। उन्होंने शराब पीकर वाहन ना चलाने, नाबालिग से वाहन ना  चलवाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न  करने, आपातकाल वाहन को तुरंत रास्ता देने, वाहन चलाते समय निर्धारित लेन का प्रयोग, सीट बेल्ट, हेलमेट लगाने, वाहन ओवरस्पीड,ओवरलोड न चलने बारे में जागरूक किया।  उन्होंने बताया कि सी पी आर तकनीक हार्ट अटैक, बिजली  का करंट, पानी में डूबने, शरीर से बहुत खून बहने की स्तिथी, जहर लेने, सिक्का गले में फसने के दौरान हार्ट काम न करे और सांस न लेने की सूरत में तुरंत आरंभ  करने से पीड़ित के जीवन को काफी हद तक सफलतम होती है। इस कार्यशाला में घायल को ट्रांसपोर्ट करने, बेहोशी सी से पीड़ित को होश में लाने, जलने, जहर लेने की स्थिति में दी जाने वाली फर्स्ट एड बारे जागरूक किया।

इस कार्यशाला के सफल आयोजन में  में फायर एवम सेफ्टी टीम के हेड वीरेंद्र श्योराण एवम राकेश कुमार का काफी योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *