वाहन चलाते समय हमेशा निर्धारित सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करें – मुकेश शास्त्री

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला रैड क्रॉस सोसाइटी नूंह, विश्राम कुमार मीणा के कुशल मार्गदर्शन में जिला रैड क्रॉस सोसाइटी, नूंह द्वारा पी.एम. श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, फिरोजपुर नमक में सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा एवं बेसिक फर्स्ट एड जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रिंसिपल मुकेश शास्त्री ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वाहन चलाते समय हमेशा निर्धारित सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करें। जीवनरक्षक तकनीक सीपीआर का ज्ञान आज के आधुनिक युग में प्रत्येक व्यक्ति को होना चाहिए, ताकि आवश्यकता पड़ने पर पीड़ित को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया जा सके।
जिला रैडक्रॉस सोसाइटी, नूंह के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने सेमिनार में लगभग 250 विद्यार्थियों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नाबालिग कभी वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, तथा आपात स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 112, 100, 101, 108 और 1033 का उपयोग करें। उन्होंने यह भी बताया कि वाहन चलाते समय चालक के साथ बैठी सवारी को भी हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करना चाहिए। हेलमेट और सीट बेल्ट दुर्घटना के समय जीवन रक्षा में अत्यंत सहायक होते हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों को वाहन को ओवरस्पीड या ओवरलोड न चलाने की सलाह दी। साथ ही, किसी भी दुर्घटना की स्थिति में घायल को मौके पर एंबुलेंस आने या अस्पताल पहुंचने तक उपयुक्त प्राथमिक उपचार देने की जानकारी दी। इसमें हार्ट अटैक, सिक्का निगलने, आगजनी में धुएं से बचाव, बिजली का करंट लगने, पानी में डूबने, अधिक रक्तस्राव, हृदय की कार्यप्रणाली रुकने तथा सांस न आने की स्थिति में सीपीआर विधि का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण शामिल रहा। रैड क्रॉस सोसाइटी, नूंह के लिपिक नरेश कुमार ने सभी उपस्थितों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के अध्यापक राजपाल सिंह यादव, जोगेंद्र, सुमन बाला, सीमा शर्मा एवं कमल का विशेष योगदान रहा।
___________________________________________