अलवर: पहलू खान मॉब लिंचिंग केस में गवाही से पहले गवाहों पर फायरिंग, सुरक्षा की मांग
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | राजस्थान के अलवर जिले में वर्ष 2017 के चर्चित पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले से जुड़ी गवाही से पहले एक बार फिर सनसनीखेज घटना सामने आई है। शनिवार को बहरोड़ कोर्ट में गवाही देने जा रहे पहलू खान के बेटे और अन्य गवाहों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस घटना से पीड़ित परिवार और गवाहों में दहशत का माहौल है।
पीड़ित पक्ष के अनुसार, वे गाड़ी से बहरोड़ कोर्ट की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नीमराणा के पास पीछे से बिना नंबर की एक गाड़ी आई, जिसमें करीब छह लोग सवार थे। आरोप है कि बदमाशों ने हाथ देकर उनकी गाड़ी को रोकने की कोशिश की। जब गाड़ी नहीं रुकी तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत रही कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने अलवर के पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर पूरी जानकारी दी और अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की। पीड़ितों का कहना है कि वे कोर्ट में गवाही देने जा रहे थे, इसी वजह से उन्हें डराने और दबाव बनाने के उद्देश्य से यह हमला किया गया।
गौरतलब है कि पहलू खान मॉब लिंचिंग मामला देशभर में चर्चित रहा है और लंबे समय से न्याय की प्रतीक्षा की जा रही है। अब गवाहों पर हुए इस हमले ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था और गवाहों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि गवाहों को पर्याप्त सुरक्षा दी जाए और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि वे बिना डर के अदालत में गवाही दे सकें। साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर पहलू खान मामले के आरोपियों को सजा कब मिलेगी।
पीड़ित पक्ष और सामाजिक संगठनों ने लोगों से इस मामले को साझा करने की अपील की है, ताकि यह मुद्दा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और न्याय की प्रक्रिया तेज हो सके।
