बस के चालक के साथ चार-पांच अन्य व्यक्ति भी बस में पी रहे थे दारू
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | दुर्घटनाग्रस्त बस के चालक धर्मेद्र के पिता विजय सिंह व माता राजबाला ने बताया की धर्मेंद्र शादी नही हों रखी थी | वह कभी- कभार शराब पीता था। घटना वाले दिन उसके दोस्तों ने उसे शराब पिलाई है। जिससे ये हादसा हुआ है | घटना का हमे बहुत दुख है | उनके बेटे धर्मेंद्र की लापरवाही से छह बच्चों की जान चली गई। हमारे परिवार मे भी अकेला धर्मेंद्र हि कमाने वाला था।
दूसरी और रेहड़ी-फड़ी से सब्जी बेचकर गुजारा करने वाले खेड़ी तलवाना निवासी सुरेश कुमार ने कनीना मे 6 छात्रों की मौत मामले मे बताया की घटना से एक घंटे पहले जीएल स्कूल की बस उनके सब्जी के टेम्पो के पास आकर रुकी । उस समय बस मे चार-पांच व्यक्ति सवार थे जो शराब पी रहे थे। उन मे से एक व्यक्ति उतरा ओर केले के दो गुच्छे उठा लिए। उनके पैसे मांगे तो उन्होंने नही दिए और साथ ही देख लेने की धमकी देकर चले गए। उस समय वे सभी शराब के नशे मे थे।
हादसे से आधे घंटे पहले खेड़ी तलवाना में इस स्कूल की बस ने अनु की बाइक् को भी साइड मारी थी जिससे उसकी बाइक असंतुलित हो गई थी | अनु ने बस को रुकवाया ओर ड्राइवर से उसकी लापरवाही बारे बात की | उसे समय ड्राइवर धर्मेंद्र के साथ चार अन्य व्यक्ति भी बस में सवार थे जो बस मे शराब पी रहे रहे थे।अन्नू ने बस की चाबी निकाल ली थी ओर इस घटनाक्रम की स्कूल मैनेजमेंट को फोन पर सूचना दी थी। स्कूल मैनेजमेंट ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया |अनु की सूचना को नजर अंदाज करते हुए चाबी दिलवा दी।ड्राइवर धर्मेंद्र के शराब के नशे मे होने के कारण उन्हाणी के समीप तेज गति होने के चलते बस असंतुलित होकर पलट गई | जिसमें छह मासूमों की जान चली गई। पुलिस ने अनु के बयान भी कलमबद किए हैं| यह जांच का विषय है कि धर्मेंद्र के साथ 4-5 व्यक्ति बस में कौन सवार थे जो बस में सवार होने के बाद भी शराब पी रहे थे |