शिक्षा के साथ-साथ खेलों का जीवन में अहम महत्व। असरू चेयरमैन
खेलों से देश और दुनिया में मेवात का नाम रोशन कर रहे मेवात के युवा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | शिक्षा के साथ-साथ जीवन में खेलों का हम महत्व है। इसलिए छात्रों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए। उक्त बातें तेड गांव के सरकारी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए पिनगवां पंचायत समिति के चेयरमैन असरूद्दीन तेडिया ने छात्र छात्राओं और लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि तेड गांव के स्कूल में बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता का रिबन काटकर उद्घाटन करने का उन्हें अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने स्कूल के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी विशेष ध्यान रखें, ताकि वह अपना भविष्य खेलों में भी बना सके। उन्होंने कहा कि आज मेवात के युवा खेलों में देश और दुनिया में मेवात का नाम रोशन कर रहे हैं और काफी पैसा कमा रहे हैं। इस दौरान पुनहाना खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि तेड गांव के सरकारी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में जिस तरह बच्चों खेलों में भाग ले रहे हैं उन्हें काफी खुशी हो रही है। उन्होंने पुनहाना खंड के सभी स्कूलों के अध्यापकों को कहा कि वह अपने-अपने स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर विशेष्य ध्यान दें, ताकि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे खेलों में भी अपनी प्रतिभा को निखार सके। उन्होंने कहा कि मेवात से खेलों में आज काफी युवा देश और दुनिया में मेवात का नाम रोशन कर रहे हैं और हमें ज्यादा से ज्यादा मेवात से खिलाड़ियों को तैयार करना चाहिए, ताकि हर क्षेत्र में मेवात के युवा मेवात का नाम रोशन कर सके।