स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी जरूरी-डाॅ रिंपी लोढा

-बिमारियों से बचाव के लिए सफाई जरूरी
-दूसरे दिन हुई 10 एमएम बारिश का पानी आया सडक पर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में स्वच्छता बनाए रखने के लिए सामुहिक रूप से प्रयास जरूरी हैं वहीं बरसात के मौसम में प्रत्येक व्यक्ति पेड लगाए ओर उनकी देखभाल करे। ये विचार नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढा ने व्यक्त किए। डाॅ रिंपी लोढा व नपा सचिव कपिल कुमार ने बताया कि माॅनसून के समय तरह-तरह के विषाणु एवं जीवाणु पनप जाते हैं। जिनके काटने से बिमारी की अत्यधिक संभावना रहती है। बिमारी से बचने के लिए नगर में सफाई जरूरी है। सफाई बनाए रखने के लिए नपा कर्मचारी प्रतिदिन विभिन्न सडक मार्गों तथा वार्डों में सफाई कर रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए अत्यधिक संख्या में पौधारोपण किया जाना चाहिए। डाॅ रिंपी लोढा ने कहा कि बिमारियों से निजात पाने के लिए स्वच्छता रखना जरूरी है। उन्होंने आमजन को भी अपने घरों के समीप सफाई रखने ओर निकासी एवं बरसात के पानी को न ठहरने देने की अपील की है। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से बचाव के सभी बंदोबस्त किए जाएगें। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, पीएचईडी व समाज कल्याण विभाग की ओर से इस अभियान में सहयोग किया जाएगा। जिसकी मोनिटरिंग के लिए प्रत्येक नगर निकाय को ‘स्वच्छतम पोर्टल’ पर नियमित रूप से गतिविधि एंव जानकारी अपलोड करनी होंगी। इससे स्कूली विद्यार्थियों में व्यक्तिगत स्वच्छता की आदत विकसित होगी वहीं मानसून की बारिश के दौरान संक्रमण के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकेगी। नियमित रूप से होने वाली सफाई से स्कूल परिसर और आसपास के इलाके साफ-सुथरे और सुरक्षित बनें रहेगें जिससे स्वच्छता सूचकांक भी बेहतर बना रहेगा।
कनीना में दूसरे दिन हुई 10 एमएम बारिश
दूसरी ओर कनीना क्षेत्र में मंगलवार को 74 तथा बुधवार को 10 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। इस बारिश का पानी सडकों पर जमा हो गया। पानी में दिखाई न देने से एक पिकअप नाले में गिर गई जिससे वाहन चालकों में भय उत्पन्न हो गया। कनीना के निचले क्षेत्र में पानी जमा होने से स्थानीय नागरिक तथा चालक परेशान हो जाते हैं। नपा की ओर से पंपसेट लगाकर पानी को लिफ्ट किया जाता है।
कनीना-कनीना में सडक पर जमा बारिश के पानी से सटे नाले में गिरी पिकअप का दृष्य।