बव्वा में गो-घाट तथा गलि निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप
ग्रामीणों ने जताया ऐतराज,एसडीओ पीआर को भेजी शिकायत
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना| के समीपवर्ती गांव बव्वा में शीतला माता मंदिर के समीप बनाए जा रहे गो-घाट में घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल करने से ग्रामीणा में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने पंचायती राज विभाग के एसडीओ को शिकायत भेजकर ठेकेदार के विरूध कार्रवाई की मांग की है। दी गई शिकायत में बीना देवी ने कहा कि मौके पर कार्य कर रहे कारीगरों की ओर से निम्न स्तर की ईटें,नाम मात्र सीमेंट से बुनियाद तैयार की जा रही है। बनाई जा रही दीवार भी टेढी-मेढी है। दूसरी ओर शिवमंदिर से बीना यादव के मकान तक उखाड कर बनाई जा रही गलि में पुरानी टाईलें इस्तेमाल की जा रही हैं। ग्राम पंचायत की ओर से ठेकेदार द्वारा ये कार्य किया जा रहा है। खोखर वाला जोहड के पास भी गहल निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री लगाई जा रही है। ग्रामीणों में उचित गुणवत्तापरक सामग्री इस्तेमाल करने की मांग की है।
इस बारे में एसडीओ पंचायती राज विकास कुमार ने कहा कि गांव में किए जा रहे कायो्रं का निरीक्षण किया जायेगा ओर घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी राशि का दुरूपयोग नहीं होने दिया जाएगा।