एनएचएम हड़ताल से तमाम सेवाएं बंधित, मरीज परेशान
अधिकारी कर रहे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के दावे
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | रोजी-रोटी के हत्यारो को-मार सको तो गोली मारो। रोजी-रोटी दे न सके जो, वह सरकार निक्कमी है, जो सरकार निक्कमी है वह सरकार बदलनी है। कुछ ऐसे ही वाक्य शहर के सबसे बड़े बादशाह खान सिविल अस्पताल परिसर में एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल के 15वें दिन सुनने को मिले। इस मौके पर जब कर्मचारियों से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें पक्का नहीं कर दिया जाएगा, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी। वहीं उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को जिस गर्भवती महिला की डिलीवरी आॅटो में हुई है, इसकी जिम्मेवार सरकार है, यदि उन्हें पक्का कर देती, तो उक्त गर्भवती महिला को एम्बुलेंस समय पर मिल गई होती। उन्होंने कहा कि अपातकालीन कक्ष में मरीजों व तीमारदारों को भारी परेशानियों का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है। डिस्पेंसरी बंद होने के कारण मरीज बीके सिविल अस्पताल का रूख कर रहे है, लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों की कम संख्या के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है। हम मजबूर है कि हम लोगों की सेवा नहीं कर पा रहे है।