70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए करें आवेदन
सरकारी अस्पताल या जिला नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा में स्थित आयुष्मान केंद्र पर किए जा रहे हैं आवेदन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । जिला में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत योजना) के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस कार्ड के माध्यम से वे 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में करा सकते हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के वरिष्ठ नागरिक अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल या जिला नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा में स्थित आयुष्मान केंद्र पर व अपने नजदीक सीएससी सेंटर पर जाकर आवेदन कर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
इसके अलावा 3 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पोर्टल पुनः चालू कर दिया गया है। इसके अंतर्गत, जिले के वे परिवार जिनकी वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक है, वे chirayuayushmanharyana.in पोर्टल पर 1500 रुपये का वार्षिक अंशदान देकर अपना आयुष्मान कार्ड स्वयं बना सकते हैं। यह कार्ड 1 नवंबर 2024 से 31 अक्टूबर 2025 तक मान्य रहेगा, जिसके बाद इसका पुनः नवीनीकरण करवाना आवश्यक होगा। उपायुक्त ने ऐसे नागरिकों से अपील की है कि वे तुरंत अपने और अपने परिवार के आयुष्मान कार्ड बनवाएं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर इसका पूरा लाभ उठाया जा सके।