केंद्रीय बजट में सभी वर्गों का रखा गया ध्यान: मूलचंद शर्मा
City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़। हरियाणा के पूर्व केबिनेट मंत्री और विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने केंद्र सरकार के बजट को आम जन मध्यम वर्ग के लिए लाभकारी बताया है।
उन्होंने कहा कि इस बजट में 12 लाख तक की इनकम टैक्स रिबेट के साथ साथ किसानों को दलहन खेती, कैंसर जैसी बीमारी की दवाइयों में छूट के साथ साथ युवा वर्ग और बुजुर्गों के हितों को ध्यान में रखा गया है।
विधायक मूलचंद शर्मा ने देश के प्रधानंत्री और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट किया है उन्होंने कहा कि इस बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।
उन्होंने कहा की विपक्ष का काम हमेशा अच्छे कार्यों में कमियां निकालने का ही रहा गया है विपक्षियों की दुकान बंद हो चुकी है विपक्ष के पास गाल बजाने के सिवाय कुछ काम नहीं है।