बजट में अंत्योदय सहित सभी वार्गें का रखा गया ध्यान
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा सरकार की ओर से शुक्रवार को विधानसभा में पारित किए गए बजट में प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया है। चुनावी वर्ष में किसी प्रकार का नया कर नहीं लगाया गया वहीं शिक्षा,चिकित्सा,जलापूर्ति तथा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाए गए हैं। बजट में गरीब एवं अंत्योदय परिवार के लिए राज्य परिवहन की बसों में एक हजार किलोमीटर वार्षिक फ्री यात्रा सुविधा की घोषणा की गई है। जिससे उनमें खुशी दिखाई दे रही है। एक लाख रूपये वार्षिक आमदनी वाले परिवार इस योजना का लाभ ले सकेगें। मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए सूर्योदय योजना के अंतर्गत घरों की छतों पर रूफटॉप सौर पैनल लगाए जाएगें। जिन परिवारों की सालाना आमदनी 1.80 लाख रूपये तथा बिजली खपत 200 यूनिट प्रतिमाह है उन्हें यह सुविधा प्रदान की जाएगी। किसानों के लिए भी अनेकों हितकारी योजनाएं ्िरक्रयान्वित की गई हैं। मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल के माध्यम से फसल खराबा मुआवजा दिया जाता है। बजट के माध्यम से कनीना सब डिवीजन के गांव सेहलंग में नव निर्मित स्क्लि डेवल्पमैंट सैंटर,आईटीआई का विधिवत रूप से संचालन शुरू किया जायगा। जिसका लाभ क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा। टेक्रिकल शिक्षा प्राप्त कर युवक अपना व्यवसायिक कार्य शुरू कर सकेगें। अटेली के हलका विधायक सीताराम यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट आमजन के हितों को ऊपर उठाने तथा ग्रामीण विकास में सहायक सिद्व होगा। बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। किसान-मजदूर से लेकर अंत्योदय पर फोकस किया गया है। जिससे प्रदेश के विकास को गति मिलेगी।