बाढ़ बचाव कार्यों का निरीक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें सभी एसडीएम : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा
कहा, संदेश के आदान-प्रदान के लिए बनाए व्हाट्सएप ग्रुप।
ड्रेन व नालों की सफाई के बारे में मांगी रिपोर्ट और जारी किए दिशा- निर्देश।
संबंधित विभाग विभिन्न प्वाइंट्स पर नियुक्त करें नोडल अधिकारी।
ओवर फ्लो तालाबों के पानी की तुरंत करें निकासी।
डीसी की अध्यक्षता में बाढ़ बचाव प्रबंधों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
City24news/अनिल मोहनियां
नूंह| उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने जिला के सभी उपमंडल अधिकारियों को बाढ़ बचाव प्रबंध कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त सोमवार को बाढ़ आपदा प्रबंधन को लेकर अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी उपमंडल अधिकारियों को पैदल चलकर शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में किए गए बाढ़ बचाव प्रबंध कार्यों का निरीक्षण करके अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। उन्होंने उपमंडल अधिकारियों को बाढ़ बचाव प्रबंधों को लेकर एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाने के निर्देश जारी किए। उन्होंने इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए की संबंधित उपमंडल अधिकारी इस संबंध में समस्याओं का आकलन करें और समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई अमल में लाए। इसी प्रकार से उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में नालों की सफाई के बारे में रिपोर्ट प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को ड्यूटी इंचार्ज नियुक्त करने के भी निर्देश दिए। सिंचाई विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट लेते हुए, उन्होंने कहा कि एक ड्रोन खरीदा जाए जिसके माध्यम से विभिन्न डे्रनों का निरीक्षण किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने पंप सैटो के बारे में भी रिपोर्ट प्राप्त कर दिशा-निर्देश दिए। खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस भी क्षेत्र में तालाब का पानी ऑवर फ्लो है, उनके पानी की तुरंत निकासी की जाए। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दवाइयां के बारे में दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की भी जांच करने के निर्देश दिए और कहा कि आवश्यकता अनुसार मरम्मत करवाई जाए। इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह ने एक-एक करके बाढ़ आपदा प्रबंधन को लेकर विभागों से रिपोर्ट प्राप्त की और विभिन्न कार्यों के बारे में दिशा निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर एडीसी प्रदीप मलिक, एसडीएम फिरोजपुर-झिरका डा. चिनार चहल, एसडीएम नूंह विशाल, एसडीएम तावडू़ संजीव कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल, उप-निदेशक कृषि एवं कल्याण विभाग वेदप्रकाश आर्य, नायब तहसीलदार रवि कुमार, कार्यकारी अभियंता पंचायती राज योगेश, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग शमशेर सिंह, सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।