सभी रिटर्निंग अधिकारी निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से कराएं चुनाव – जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आगामी 5 सितंबर से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी हो जाएगी, जोकि 12 सितंबर तक जारी रहेगी। सभी रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करवाना सुनिश्चित करें। चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता की अनुपालना अवश्य सुनिश्चित की जाए तथा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को इस संबंध में जरूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी सोमवार को अपने कार्यालय में तीनों विधानसभा क्षेत्र नूंह, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम तथा चुनाव प्रबंधों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक में यह दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों के लिए चुनाव प्रचार सामग्री चस्पा करने तथा रैली व जनसभा करने संबंधी स्थानों की सूची उपलब्ध करवा दी जाए। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों व राजनैतिक दलों द्वारा जो प्रचार संबंधी कार्य किए जा रहे हैं तथा इसके लिए गाड़ियां आदि चलाई जा रही हैं तो इसकी संबंधित उम्मीदवार द्वारा अनुमति अवश्य ली जाए। बिना रिटर्निंग अधिकारी की अनुमति से जनसभा व रैली आदि न की जाएं। अगर उम्मीदवार बिना अनुमति वाले स्थानों पर प्रचार सामग्री चस्पा करेगा तो उसे हटाने का खर्च उम्मीदवार से वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार निष्पक्ष, स्वतंत्र व पारदर्शी ढंग से चुनाव करवाया जाए। सभी उम्मीदवारों व राजनैतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिए समान अवसर प्रदान किए जाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रबंधों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी भी सभी जरूरी प्रबंध व तैयारियां समयबद्ध सुनिश्चित करें।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, एसीयूटी अनिरूद्ध, जिला परिषद नूंह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत व रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पुन्हाना संजय कुमार उपस्थित थे।