साइक्लोथान यात्रा की सभी तैयारियां पूरी, सोमवार को महेंद्रगढ जिले में करेगी प्रवेश

-एसडीएम ने बागोत पंहुचकर किया मार्ग का निरीक्षण
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | साइक्लोथॉन यात्रा सोमवार, सात अप्रैल को सुबह करीब 9 बजे दादरी जिले से महेंद्रगढ जिले में प्रवेश करेगी। जिसके लिए कनीना के एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बागोत पंहुचकर यात्रा मार्ग का जायजा लिया। उन्होेंने बताया कि यात्रा का आगमन चिडिया बागोत की ओर से होगा। बागोत में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बागोत के खेल मैदान में रिफ्रेशमैंट होगा उसके बाद सेहलंग में ठहराव होगा। तदुपरांत बवाना मार्ग से महेंद्रगढ के लिए रवाना होगी। उन्होंने इस यात्रा के लिए अधिक से अधिक जन भागीदारी के लिए रणनीति बनाई गई। डाॅ जितेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत प्रदेश को नशा मुक्त बनाने तथा युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलो को अपनाने के लिए साइक्लोथान यात्रा निकाली जा रही है।
उन्होंने बताया कि महेंद्र्रगढ जिले के हजारोें युवाओं की ओर से पंजीकरण करवाया गया है। जिला प्रशासन जन भागीदारी के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाएगा। यात्रा रूट पर पड़ने वाले प्रत्येक गांव में साइकिलिस्ट का स्वागत किया जाएगा। तथा युवाओं को नशे से दूर रहने के तरीके बताकर उससे दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यात्रा के दौरान मोबाईल मंच साथ रहेगा जिसके माध्यम से पूरी यात्रा के दौरान आमजन को नशा मुक्ति का संदेश दिया जाएगा। उनके साथ बीडीपीओ नवदीप, ग्राम सचिव राजपाल सिंह, ग्राम सरपंच राजेंद्र उपस्थित थे।