सरसों खरीद के लिए कनीना मंडी में सभी तैारियां पूरी
जिले की छह मंडियों में होगी रबि फसल की खरीद:नकुल यादव
सिटि24न्यूज़/सुनील दीक्षित
कनीना| मंडी में सरसों की खरीद के लिए खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाऊस को नियुक्त किया गया है। जो सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 5650 रूपये प्रति क्विंटल की दर से खरीद करेगी। सरकारी आदेशों के मुताबिक 26 मार्च से सरसों की खरीद की जानी थी लेकिन मंडी में उपलब्ध नहीं होने के चलते खरीद शुरू नहीं की जा सकी है। मार्केट कमेटी कनीना की सचिव नकुल यादव ने बताया कि महेंद्रगढ जिले की छह मंडियों कनीना,महेंद्रगढ,अटेली, सतनाली,नारनौल व नांगल चौधरी में खरीद की जाएगी। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कनीना की नई आनाज मंडी चेलावास में खरीद एजेंसी तथा मार्केट कमेटी कर्मचारी सरसों आवक का इंतजार कर रहे हैं। मंडी में किसानों की सुविधा के लिए हैल्पडेस्क स्थापित किया गया है जहां किसान फसल बेचने सम्बंधी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से शुरू होगी। गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने फसल पोर्टल पर ऑनलाईन की हुई है ओर वेरिफिकेशन सही पाई गई है उनकी फसल एमएसपी पर खरीदी जाएगी। विदित रहे कि कनीना क्षेत्र में करीब 70-80 फीसदी सरसों की कटाई हो चुकी है जबकि 20 फीसदी भंडारण किया जा चुका है। सर्दी की चपेट में आने से सरसों की पैदावार में करीब 30-40 फीसदी नुकसान का अनुमान है। अधिकांश किसान खेत से ही व्यापारियों को सरसों बेच रहे हैं।