मेवात को रेल की सौगात देने पर ऑल इंडिया मेवाती पंचायत ने चौo ज़ाकिर हुसैन के नेतृत्व में जताया मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250208-WA0021-1024x561.jpg)
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | ऑल इंडिया मेवाती पंचायत से जुड़े 36 बिरादरी के प्रमुख लोगों ने इसके अध्यक्ष चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास “संत कबीर कुटीर” पर हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर मेवात क्षेत्र (दिल्ली-सोहना-नूंह-फ़िरोज़पुर झिरका-अलवर) को रेलवे परियोजना में शामिल करके 2500 करोड़ मंज़ूर करने के लिए और मेवात के चंहुमुखी विकास के लिए धन्यवाद किया और आभार जताया।
इस खास मौके पर इस अवसर चौधरी ज़ाकिर हुसैन के नेतृत्व में ऑल इंडिया मेवाती पंचायत के सदस्यों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को मेवात की 36 बिरादरी की शान सफेद पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया तथा मेवात यात्री रेल का मॉडल बतौर स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा दिल्ली चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए मिठाई खिलाई।
मुख्यमंत्री ने विश्वास दिलाया कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “सबका साथ-सबका विकास के मंत्र” और “हरियाणा एक-हरियाणवी एक” के भाव के साथ प्रदेश की डबल इंजन सरकार नॉन-स्टॉप काम करती रहेगी।
चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि उनके वालिद मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन साहब ने गुड़गाँव से 1971 में सांसद बनने पर मेवात क्षेत्र में रेलवे लाईन की माँग उठाई थी और केंद्र सरकार ने 1971 में रेलवे लाइन का सर्वे कराया था। मेवातियों ने तब रेल का सपना देखा था जो अब पूरा हुआ है !
अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मेवात क्षेत्र के लोगों की दशकों पुरानी बड़ी मांग को मंजूर कर लिया है। ये मेवात क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत बड़ी सौगात है।
मुलाकात के दौरान पूर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी आज़ाद मौहम्मद, पूर्व विधायक नसीम अहमद, पूर्व चेयरमैन भानीराम मंगला, हाजी एजाज अहमद, शिव कुमार आर्य बंटी, राजकुमार गर्ग, वरिष्ठ समाजसेवी संजय गर्ग बिट्टू , अर्जुन देव चावला, वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष बंसल, संदीप तनेजा, जगन सिंह पार्षद, गजराज सिंह पूर्व सरपंच, शादाब अली नकवी, इकबाल खान, नसीर अहमद एडवोकेट, संतलाल पूर्व सरपंच, कारी नसरुद्दीन, मौलाना असरूद्दीन, हाफिज हनीफ, हाफिज तय्यब, वकील सरपंच, इमरान खान आदि के अलावा ऑल इंडिया मेवाती पंचायत के पदाधिकारी, उलेमा हज़रात, शहीद राजा हसन खाँ मेवाती स्मारक समिति के सदस्य व क्षेत्र के प्रमुख मौजूद रहे।
इस अवसर पर चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को मेवात आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि मेवात क्षेत्र के लोग आपके स्वागत में पलकें बिछाए आपका बेसब्री से आपके मेवात आने का इंतज़ार कर रहे हैं।