प्रदूषण नियंत्रण मानकों का नियमों के अनुसार पालन करें सभी जिलावासी: डीसी

0

डीसी विक्रम सिंह ने कहा किसानों, उद्योगों-व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर सख्ती नहीं बल्कि प्रदूषण पर नियंत्रण करना है प्रशासन का उद्देश्य
वायु गुणवत्ता आयोग द्वारा दिए गए आदेशों को जिला में सख्ती से लागू किया जाएगा
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला फरीदाबाद सहित एनसीआर क्षेत्र में ग्रैप के नियम सख्ती से लागू किए जा रहे हैं। इसमें जेनसेट जोकि ग्रैप के नियमों के अनुकूल नहीं हैं, उन डीजल के जेनसेट पर प्रतिबंध होगा। ऐसे में औद्योगिक इकाइयों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को समय रहते अपने जेनसेट को डीजल से परिवर्तित कर सीएनजी/पीएनजी गैस ईंधन पर आधारित करने तथा नियमानुसार प्रवर्तित करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलावासी प्रदूषण नियंत्रण मानकों का नियमों के अनुसार पालन करें।

डीसी ने जिला के किसानों से अपनी फसल के अवशेषों को न जलाने की अपील करते हुए कहा कि अगर कोई अपनी फसल के अवशेषों को जलाता है तो उस पर नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी। 

डीसी विक्रम सिंह वायु प्रदूषण की रोकथाम के सम्बन्ध में हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी व वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के चेयरमैन राजेश वर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस के उपरांत लघु सचिवालय के सभागार में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, कृषि विभाग, पर्यावरण विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।

डीसी ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य फरीदाबाद जिला के संपूर्ण क्षेत्र में वायु गुणवत्ता का सुधार करना है। वायु प्रदूषण छोटे-बड़े उद्योगपति या किसान सहित हर व्यक्ति व उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य को हानि पहुंचाता है। वायु गुणवत्ता आयोग द्वारा प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जो भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, वे सर्वजन के हित में हैं। वायु गुणवत्ता आयोग किसी भी कृषि क्षेत्र और  उद्योगों के खिलाफ नहीं है। परन्तु सभी कृषि क्षेत्रों और औद्योगिक इकाईओं को वायु गुणवत्ता आयोग द्वारा वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए जो भी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, उनका पालन अवश्य करना होगा। वायु प्रदूषण के मुख्य कारण फसलों के अवशेष जलाने, कच्चे रास्तों पर उड़ती धूल, लैंडफिल में आग, कंस्ट्रक्शन-डेमोलिशन वेस्ट है। जिसे पानी का छिड़काव आदि अन्य उपाय करके काबू करना बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा लागू की गई एडवाइजरी के परिणाम एक दिन में प्राप्त नहीं हो सकते। इसके लिए हमें निरंतर संयुक्त प्रयास करने होंगे।

बैठक में सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, कृषि विभाग फरीदाबाद के उप-निदेशक डॉ. अनिल, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड बल्लभगढ़ के क्षेत्रीय अधिकारी दिनेश, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड फरीदाबाद के क्षेत्रीय अधिकारी संदीप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed